मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

भारी बारिश से बाबैन के गांवों में बने बाढ़ जैसे हालात

बाबैन (निस) आज सुबह हुई तेज बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। खेत बरसाती पानी से जलमग्न हो गये। किसान तरसेम संघौर, सतबीर रामपुरा, बाबा गुरचरण सिंह, बलिहार सिंह, बब्बू भगवानपुर, भाग सिंह, लाभ सिंह घिसरपड़ी, दीपक, शमशेर व...
Advertisement

बाबैन (निस)

आज सुबह हुई तेज बारिश किसानों के लिए आफत बनकर आई। खेत बरसाती पानी से जलमग्न हो गये। किसान तरसेम संघौर, सतबीर रामपुरा, बाबा गुरचरण सिंह, बलिहार सिंह, बब्बू भगवानपुर, भाग सिंह, लाभ सिंह घिसरपड़ी, दीपक, शमशेर व अन्य किसानों का कहना है कि बारिश बंद न होने के कारण किसानों के लिए परेशानी बनती जा रही है। उनकी धान की फसल पानी में डूब चुकी है जिसे उन्हें फसल के गलने का डर सता रहा है। किसानों का कहना है कि गन्ने की फसल में पानी भरने के कारण तेज हवाओं के कारण गन्ने की फसल भी गिरने का डर सता रहा है। अगर गन्ने की फसल निचे गिर जाती है तो किसानों को इस फसल में भारी नुक्सान उठाना पड़ सकता है। वहीं बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण स्थानीय लोगों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़र हा है।

Advertisement

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news