मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Flood in Haryana : अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश; 24 घंटे तैनात रहेंगे अफसर, जलभराव और पेयजल संकट पर कसा मंत्री का शिकंजा

हर इलाके में तुरंत जल निकासी और शुद्ध पानी सुनिश्चित करें, पंजाब से आए बाढ़ प्रभावितों के लिए हरियाणा में विशेष इंतजाम
बुधवार को चंडीगढ़ में पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों की बैठक लेते कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा
Advertisement

Flood in Haryana : हरियाणा में लगातार बारिश से जलभराव की स्थिति के बीच जनस्वास्थ्य और अभियांत्रिकी मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रदेश के सभी अधिकारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर तैनात रहने और जल निकासी व पेयजल संकट के निस्तारण के लिए सख्त निर्देश दिए। मंत्री ने कहा कि जिन क्षेत्रों में जलभराव हुआ है, वहां रिपोर्ट तैयार कर भविष्य के लिए ठोस और स्थायी कार्ययोजना बनाना जरूरी है।

बुधवार को चंडीगढ़ में हुई आपात बैठक में मंत्री ने स्पष्ट किया कि विभाग की प्राथमिक जिम्मेदारी है जलभराव का निस्तारण और आमजन को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना। अधिकारियों ने बारिश से प्रभावित इलाकों की रिपोर्ट पेश की। मंत्री ने कहा कि एसटीपी, डब्ल्यूटीपी और ट्यूबवेल प्रभावित हुए हैं, उन्हें तुरंत बहाल किया जाए। जिन कॉलोनियों में पिछले 3–4 दिनों से जल आपूर्ति बाधित रही, वहां टैंकर या वैकल्पिक व्यवस्था से पानी पहुंचाया जाए।

Advertisement

पंजाब से आए बाढ़ प्रभावितों के लिए विशेष प्रबंध

रणबीर गंगवा ने निर्देश दिए कि पंजाब से हरियाणा आए बाढ़ प्रभावित लोगों के लिए शुद्ध पेयजल की विशेष व्यवस्था की जाए। साथ ही प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जल निकासी और नालों की सफाई सुनिश्चित की जाए। बैठक में विभाग के आयुक्त एवं सचिव मोहम्मद शाइन, मुख्य चीफ अभियंता देवेंद्र दाहिमा, असीम खन्ना सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

24 घंटे ड्यूटी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था

मंत्री ने कहा कि कोई भी फील्ड अधिकारी छुट्टी पर न जाए और 24 घंटे तैनात रहे। वॉटर वर्क्स पर मशीनरी अपडेट हो, डीजल और बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था, जनरेटर सेट और ट्रैक्टर पंप हर समय तैयार रहें। अधिकारियों को जिलों और सर्कल स्तर पर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर समस्याओं का त्वरित समाधान करना होगा।

Advertisement
Tags :
CM Nayab Singh SainiDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsHaryana Governmentharyana newsHindi Newslatest newsNayab GovernmentRanbir Gangwaदैनिक ट्रिब्यून न्यूजनायब सरकारसीएम नायब सिंह सैनीहरियाणाहरियाणा खबरहरियाणा सरकारहिंदी समाचार

Related News

Show comments