आटा चक्की संचालक को धक्का देकर छीने पांच हजार
जगाधरी, 30 मार्च (निस) बूड़िया में श्री बाला जी आटा चक्की संचालक को धक्का देकर दो युवकों ने पांच हजार रुपये छीन लिये। भागते हुए एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जिसको आटा चक्की संचालक ने पहचान लिया।...
Advertisement
जगाधरी, 30 मार्च (निस)
बूड़िया में श्री बाला जी आटा चक्की संचालक को धक्का देकर दो युवकों ने पांच हजार रुपये छीन लिये। भागते हुए एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया, जिसको आटा चक्की संचालक ने पहचान लिया। पुलिस ने मामले की जांच के बाद एक युवक को नामजद करते हुए एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। बूड़िया निवासी गौरव ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कस्बे में ही श्री बाला जी के नाम से आटा चक्की है। शाम को सात बजे वह गल्ले से पैसे निकाल कर गिन रहा था, जो कि करीब पांच हजार रुपये थे। उसने बताया कि इस दौरान दो युवक उसकी दुकान पर आए। आरोपियों ने उसे धक्का देकर उससे पैसे छीन लिए और मौके भागने लगे। गौरव के अनुसार इस दौरान एक युवक सड़क पर गिरकर घायल हो गया। उसने आरोपी युवक को पहचान लिया।
Advertisement
Advertisement
