मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पांच महीने पहले सड़क को बीचोंबीच खोदकर छोड़ दिया

प्रशासन और निगम की घोर लापरवाही
यमुनानगर की विजय नगर कॉलोनी में हादसे को निमंत्रण देता खुला नाला व गड्ढा। -हप्र
Advertisement

प्रशासन और निगम की लापरवाही का अंदाजा आप इस तस्वीर को देख कर लगा सकते हैं। ये तस्वीर है उस मौत के गड्ढे की, जिसे 11 मई को निगम के कर्मचारियों ने अधिकारियों की देखरेख में सड़क को बीचोंबीच फाड़कर खुला छोड़ दिया था। अब इस गड्ढे को बंद करवाने की बात आई तो जिला प्रशासन पीछे हट रहा है। बता दें कि ये सड़क विजय कॉलोनी, जसवंत कॉलोनी, गांधी नगर, गुलाब नगर, चांद पुर, और रेलवे ब्रिज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है। उसके बावजूद अब लगभग 5 महीने होने को हैं, पर इस मौत के गड्ढे को बंद करने की सुध कोई भी डिपार्टमेंट नहीं ले रहा।

Advertisement

यमुनानगर के वार्ड नंबर 15 की विजय कॉलोनी निवासी विकास जैन, राजेश सैनी, दीपक यादव ने बताया कि जहां ये गड्ढा खोदा गया है, उसके नीचे छोटा नाला बह रहा है, जो पिछले एक साल से ब्लॉक पड़ा था, जिसकी वजह से गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहता था। इसकी बार-बार शिकायत करने के बाद 11 मई को निगम के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन से इस सड़क को बीचोंबीच तोड़ कर पानी की समस्या का तो समाधान कर दिया, पर तोड़ी गई इस सड़क की सुध कोई भी डिपार्टमेंट नहीं ले रहा।

विकास जैन ने बताया के टूटी सड़क के नजदीक ही लाइट का एक पोल भी लगा है, पर उस पर लगी चारों लाइट खराब पड़ी हैं, जिसके कारण रात होते ही यहां अंधेरा हो जाता है। अगर ऐसे में यहां कोई मोटरसाइकिल, साइकिल या कोई वाहन रात के अंधेरे में किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इस मौके पर कॉलोनी वासी नितेश शर्मा, गौरव नारंग, जहीर, शौकीन, शशिभूषण ने जिला प्रशासन से इस नाले को बंद करने की मांग की है।

Advertisement
Show comments