पांच महीने पहले सड़क को बीचोंबीच खोदकर छोड़ दिया
प्रशासन और निगम की लापरवाही का अंदाजा आप इस तस्वीर को देख कर लगा सकते हैं। ये तस्वीर है उस मौत के गड्ढे की, जिसे 11 मई को निगम के कर्मचारियों ने अधिकारियों की देखरेख में सड़क को बीचोंबीच फाड़कर खुला छोड़ दिया था। अब इस गड्ढे को बंद करवाने की बात आई तो जिला प्रशासन पीछे हट रहा है। बता दें कि ये सड़क विजय कॉलोनी, जसवंत कॉलोनी, गांधी नगर, गुलाब नगर, चांद पुर, और रेलवे ब्रिज की ओर जाने वाली मुख्य सड़क है। उसके बावजूद अब लगभग 5 महीने होने को हैं, पर इस मौत के गड्ढे को बंद करने की सुध कोई भी डिपार्टमेंट नहीं ले रहा।
यमुनानगर के वार्ड नंबर 15 की विजय कॉलोनी निवासी विकास जैन, राजेश सैनी, दीपक यादव ने बताया कि जहां ये गड्ढा खोदा गया है, उसके नीचे छोटा नाला बह रहा है, जो पिछले एक साल से ब्लॉक पड़ा था, जिसकी वजह से गंदा पानी सड़क के ऊपर से बहता था। इसकी बार-बार शिकायत करने के बाद 11 मई को निगम के कर्मचारियों द्वारा जेसीबी मशीन से इस सड़क को बीचोंबीच तोड़ कर पानी की समस्या का तो समाधान कर दिया, पर तोड़ी गई इस सड़क की सुध कोई भी डिपार्टमेंट नहीं ले रहा।
विकास जैन ने बताया के टूटी सड़क के नजदीक ही लाइट का एक पोल भी लगा है, पर उस पर लगी चारों लाइट खराब पड़ी हैं, जिसके कारण रात होते ही यहां अंधेरा हो जाता है। अगर ऐसे में यहां कोई मोटरसाइकिल, साइकिल या कोई वाहन रात के अंधेरे में किसी बड़े हादसे का शिकार हो जाये तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। इस मौके पर कॉलोनी वासी नितेश शर्मा, गौरव नारंग, जहीर, शौकीन, शशिभूषण ने जिला प्रशासन से इस नाले को बंद करने की मांग की है।