Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

मानव रचना में फिसू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग समारोह का शुभारंभ

राज्य मंत्री गौरव गौतम ने की शिरकत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फरीदाबाद में मानव रचना में फिसू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग के शुभारंभ पर मौजूद राज्य मंत्री गौरव गौतम। साथ हैं एमआरयूआई के अध्यक्ष डा. प्रशांत भल्ला व उपाध्यक्ष डा. अमित भल्ला। -हप्र
Advertisement

फरीदाबाद, 10 नवंबर (हप्र)

एक ऐतिहासिक क्षण में भारत पहली बार फिसू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग 2024 की मेजबानी कर रहा है। इसका उद्घाटन समारोह मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिसर्च एंड स्टडीज में आयोजित किया गया। यह आयोजन एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज के तत्वावधान में किया जा रहा है, जो भारत में विश्वविद्यालय खेलों को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मारोह में गणमान्य अतिथि शामिल हुए जिनमें युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल, लॉ एवं विधान विभाग के राज्य मंत्री गौरव गौतम और सुजाता चतुर्वेदी, सचिव, खेल मंत्रालय, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ एंड स्पोर्ट्स भारत सरकार शामिल थे।

Advertisement

फिसू वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग 2024 में 23 देशों से आए 200 से अधिक एथलीट्स जिनमें 8 ओलंपियंस भी शामिल हैं, जैसे कि चेक रिपब्लिक के प्रिव्राटस्की जीरी, तुर्की की सेव्वल लायादा तारहन और जापान की नोबता मिसाकी, इस प्रतिस्पर्धा में शामिल हैं। भारतीय दल में प्रसिद्ध निशानेबाज जैसे ऐश्वर्या प्रताप सिंह तोमर, सिफ्त कौर सामरा, मनीनी कौशिक और बख्तियारुद्दीन मोहम्मद जाहिद मलिक शामिल हैं, जो उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रयासरत हैं। भारतीय खेलों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर मेजबान विश्वविद्यालय के रूप में मानव रचना इस आयोजन को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। आयोजन समिति के अध्यक्ष और एमआरईआई के उपाध्यक्ष डॉ. अमित भल्ला ने कहा कि चैंपियनशिप शूटिंग 2024 का मेजबान विश्वविद्यालय बनना हमारे लिए एक महान सम्मान है, जो न केवल खेल में, बल्कि संस्कृतियों के आदान-प्रदान और आपसी सहयोग को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण है। यह आयोजन भविष्य की पीढिय़ों के लिए प्रेरणा और वैश्विक एकता का प्रतीक है।

Advertisement
×