मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पहले 12.27 लाख ठगे, अब 12 लाख और मांगे

पैसे न देने पर नग्न फोटो वायरल करने की दी धमकी
Advertisement

सोनीपत, 12 जुलाई (हप्र)

साइबर ठग लगातार नए-नए बहाने बना लोगों से पैसे ऐंठ रहे हैं। अब सेक्टर-10 निवासी युवक को ज्यादा कमाई का झांसा देकर साइबर ठगों ने 12.27 लाख रुपये की ठगी कर ली। साइबर ठग अब पीडि़त से 12.08 लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। साथ ही कह रहे हैं कि यह राशि देने पर वे उन्हें 30 लाख दे देंगे। पीड़ित के बयान पर साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Advertisement

सेक्टर-10 निवासी दिनेश कुमार ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 22 जून को उनके पास किसी साक्षी तिवारी के नाम से व्हाट्सएप मैसेज आया। उसने कहा कि आप उनके से जुड़कर ज्यादा कमाई कर सकते हैं। इसके लिए पहले उसने टेलीग्राम पर लॉगिन करवाकर फाइनेंस कंपनी के सदस्यों से जोड़ दिया। उन्होंने 23 व 24 जून को कुछ राशि उनके खाते में डाली। बाद में कहा गया कि फाइनेंस कंपनी में ज्यादा पैसे लगाकर मोटी कमाई की जा सकती है। उन्होंने फाइनेंस कंपनी से जुड़ी प्रियंका व अभिजीत के माध्यम से दिए गए बैंक खाते में अलग-अलग समय में 12.27 लाख रुपये जमा करा दिए। उसे कोई रुपये नहीं मिले तो कहा गया कि आपने गलत लॉगिन कर दिया जिससे रुपये ब्लॉक हो गये हैं। अब वे उनसे 12.08 लाख रुपये और मांग रहे हैं। उन्होंने उसे झांसा दिया कि 12.08 लाख रुपये जमा कराने पर वे बकाया समेत 30 लाख रुपये उसके खाते में डाल देंगे। उसने मना किया तो आरोपी उन्हें धमका रहे हैे कि रुपये नहीं देने पर वे उनके नग्न फोटो वायरल कर देंगे।

Advertisement
Tags :
मांगे,साइबर ठग
Show comments