ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Firing In Gurugram : पटौदी में होटल के बाहर गोली चलने से मची सनसनी, 3 लोग घायल; जानें क्या है मामला

पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया
Advertisement

गुरुग्राम : 1 अप्रैल (हप्र)।

आज सुबह जिले की पटौदी कस्बे में एक होटल के बाहर गोली चलने से सनसनी फैल गई। इस दौरान 3 लोग घायल हो गए। पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि सुबह करीब 11:30 बजे पटौदी में एक होटल में गोली चलने के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई।

Advertisement

सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर ज्ञात हुआ कि एक लड़की लड़के के साथ उस होटल में आई थी। लड़की के परिजन काफी संख्या में इकट्ठे होकर लड़की को ढूंढते हुए वहां पहुंच गए। उन्होंने होटल में प्रवेश करने का प्रयास किया। इस दौरान होटल मालिक से उनकी कहासुनी हो गई तो उसने अपने लाइसेंसी हथियार से गोली चला दी।

इस दौरान 3 व्यक्ति घायल हो गए। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। पुलिस टीम द्वारा गोली चलाने वाले होटल संचालक राजकुमार निवासी गांव बप्पास जिला गुरुग्राम उम्र 50 वर्ष को घटनास्थल से ही हथियार सहित पुलिस हिरासत में लिया गया। पुलिस द्वारा घटना के संबंध में जांच की जा रही है, जिसमें जो भी तथ्य सामने आएंगे उनके अनुसार कार्यवाही की जाएगी।

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune newsFiring In GurugramGurugram Newsharyana newsHindi Newslatest newsPataudi townदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहिंदी न्यूज