गोहाना में मातूराम जलेबी वाले की दुकान पर फायरिंग, 37 गोलियां बरसायीं
गोहाना (सोनीपत), 21 जनवरी (हप्र)
पुरानी अनाज मंडी क्षेत्र में रविवार सुबह सरेआम तीन नकाबपोश बदमाशों ने नामी देसी घी की जलेबी विक्रेता मातूराम की दुकान पर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस दौरान बदमाशों द्वारा ताबड़तोड़ 37 गोलियां चलाई गई। गोली लगने से दुकान पर खड़ा दूधिया घायल हो गया। उसके बाद बदमाशों ने पुरानी अनाज मंडी में अग्रसेन चौक के पास फिर से 5 गोलियां चलाई और भाग निकले।
दिनभर चर्चा रही कि दुकान के बाहर पर्ची फेंककर दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई है, लेकिन पुलिस इससे इनकार कर रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन व डीसीपी भारती डबास दुकान पर पहुंचे और जानकारी ली। दुकानदारों ने ठोस कार्रवाई करने की मांग की है। पुरानी अनाज मंडी के निकट शिव चौक के सामने नीरज गुप्ता अपने भाई रमन गुप्ता के साथ मिलकर मातूराम हलवाई के नाम से मिठाई की दुकान चलाते हैं। उनकी जलेबियां देशभर में मशहूर हैं। रविवार सुबह पौने 11 बजे दोनों भाई दुकान पर थे। दुकान पर काफी ग्राहक भी थे। आरोप है कि इसी दौरान बाइक पर सवार तीन युवक वहां पहुंचे। उन्होंने चेहरे पर नकाब लगा रखे थे। तीनों ने पिस्तौल निकालकर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी। गोलियां दुकान के अंदर काउंटर, शीशे व बर्तनों पर जाकर लगीं। इसी दौरान दूध बेचने आए गांव माहरा निवासी बिजेंद्र गोली लगने से घायल हो गए।
चर्चा है कि एक बदमाश काउंटर के निकट आया और कागज का टुकड़ा फेंक कर भाग गया। दुकान के आगे 37 गोली चलाई गईं। यहां भाग रहे युवकों ने कुछ आगे जाकर अग्रसेन चौक के पास भी 5 गोली चलाई हैं। घटना के बाद करीब सवा दो बजे रमन गुप्ता के व्हाट्सएप पर कॉल की गई है। घटना के बाद पुलिस आयुक्त बी. सतीश बालन व डीसीपी भारती डबास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और दुकानदारों से बातचीत की।
2017 को भी हो चुकी फायरिंग, मांगे थे 50-50 लाख
मशहूर मातूराम राजेंद्र कुमार फर्म के बाहर 13 जुलाई, 2017 को फायरिंग कर 50-50 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई थी। तब पुलिस ने कई आरोपियों को पकड़ा था। तब दुकान के बाहर पत्र फेंक कर रंगदारी मांगी गई थी। अब फिर से साढ़े छह साल बाद फायरिंग की गई है।
गोहाना में मातूराम मिष्ठान भंडार के बाहर गोलियां चलाई गई हैं। मामले में 9 टीमें बना दी गई हैं। हमलावरों की पहचान कर ली गई है। पुलिस की 8 टीमों के साथ एसटीएफ की एक टीम उनकी तलाश में लगी है। अभी रंगदारी मांगने की कोई शिकायत नहीं आई है।
बी. सतीश बालन, पुलिस आयुक्त सोनीपत