मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Firing at a Wedding : रोहतक में बारात के दौरान फायरिंग, एक की मौत, एक घायल

अनिल शर्मा रोहतक , 7 दिसंबर Firing at a Wedding रोहतक के गांव किलोई में एक शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। हमलावरों ने काली स्कॉर्पियो में सवार होकर वाटिका के गेट के बाहर गोलियां चलाईं,...
Advertisement

अनिल शर्मा

रोहतक , 7 दिसंबर

Advertisement

Firing at a Wedding रोहतक के गांव किलोई में एक शादी समारोह के दौरान हुई फायरिंग से सनसनी फैल गई। हमलावरों ने काली स्कॉर्पियो में सवार होकर वाटिका के गेट के बाहर गोलियां चलाईं, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान मंजीत के रूप में हुई, जो डीगल गांव का निवासी था, जबकि घायल व्यक्ति मंदीप, बलम गांव का रहने वाला है।

मंजीत को सात-आठ गोलियां लगीं, जबकि मंदीप को एक गोली लगी। मंजीत फाइनेंस का व्यवसाय करता था और दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल रह चुका था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। इस हमले के पीछे का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन पुलिस पजांच में जुटी है ।

Advertisement
Show comments