Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

थाने के पास मोबाइल शोरूम पर गोलीबारी, कोई हताहत नहीं

कानून व्यवस्था की खुली पोल, बदमाश बेखौफ

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
घरौंडा में सोमवार को मोबाइल शोरूम पर फायरिंग करते बाइक सवार बदमाश की तस्वीर सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। -निस
Advertisement

घरौंडा, 28 अक्तूबर (निस)

सर्विस रोड पर पुलिस थाने के पास मोबाइल शोरूम पर साेमवार को बाइक पर आये 2 बदमाशों ने फायरिंग कर दी और पुलिस थाने की तरफ ही भागे। आरोपियों ने थाने से 200 मीटर की दूरी पर घटना का अंजाम दिया। फायरिंग से शोरूम का ग्लासडोर टूट गया, हालांकि, गनीमत यह रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसमें एक बदमाश बाइक से उतरकर फायरिंग करता दिखाई दे रहा है। सूचना मिलने पर डीएसपी मनोज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे, जहां एफएसएल टीम ने सबूत एकत्रित किए। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल फायरिंग के कारणों का पता नहीं चल सका है और पुलिस आरोपियों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।

Advertisement

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मोबाइल शोरूम के मालिक नीरज गुप्ता का कहना है कि उनकी किसी से कोई रंजिश नहीं है और उन्हें फिरौती या धमकी जैसी कोई कॉल भी नहीं आई थी। घटना के वक्त नीरज दुकान में मौजूद नहीं थे। जब उन्होंने सीसीटीवी फुटेज देखा तो पता चला कि दो युवक बाइक पर आए और उनमें से एक ने फायरिंग की। फायरिंग के बाद बदमाश करनाल की ओर भाग गए। नीरज ने बताया कि गोली शोरूम के ग्लास डोर को लगी, जिससे दरवाजा चकनाचूर हो गया। शोरूम के अंदर मौजूद ग्राहकों में भी खौफ का माहौल है। नीरज ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी मनोज कुमार और एफएसएल टीम मौके पर पहुंची और घटना स्थल से सबूत एकत्रित किए। सीसीटीवी फुटेज में दोनों आरोपियों की तस्वीरें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए वीटी करवा दी है और आसपास के इलाकों में नाकाबंदी कर दी गई है। डीएसपी मनोज कुमार ने बताया कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं पर गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा  रही है।

बूथ एजेंट को चाकू मारने का दूसरा आरोपी काबू

पानीपत (हप्र) : गांव नोहरा में विधानसभा चुनाव के दिन बूथ के अंदर घुसकर बूथ एजेंट पर चाकू से हमला करने के मामले में सीआईए वन की टीम ने दूसरे आरोपी को रविवार देर शाम को सेक्टर-40 में गंदा नाला के पास से गिरफ्तार किया है। उसकी पहचान कमल निवासी गांव नोहरा के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने पुरानी रंजिश के चलते वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। इस मामले में उसका साथी जोनी गिरफ्तार है, जबकि सन्नी के फरार है। वे गांव निवासी रोहताश से रंजिश रखते थे। पूछताछ के बाद पुलिस ने सोमवार को आरोपी कमल को न्यायालय में पेश किया, जहा से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

Advertisement
×