ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

मांगें पूरी न होने से अग्निशमन कर्मचारियों में रोष 

विभागीय मंत्री, प्रधान सचिव व महानिदेशक को भेजा ज्ञापन
जींद के जींद फायर स्टेशन कार्यालय में ज्ञापन सौंपते अग्निशमन संघ के पदाधिकारी।   -हप्र
Advertisement

जींद (जुलाना), 3 जून (हप्र)

नगर पालिका संघ हरियाणा की जींद इकाई ने मांगों को लेकर मंगलवार को फायर सेफ्टी विभाग के माध्यम से मंत्री विपुल गोयल, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं निकाय विभाग के प्रधान सचिव व अग्निशमन विभाग के महानिदेशक को ज्ञापन भेजा। संघ के जिला प्रधान सुनील कुंडू के नेतृत्व में जींद के सभी फायरमैन शहर के सफीदों गेट स्थित फायर स्टेशन पर एकत्रित हुए। उसके बाद कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों की मांगें काफी लंबे समय से अधूरी पड़ी हैं। सरकार उनकी मांगों की तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही, जिससे कर्मचारियों में रोष है। संघ अनेक बार मांगों को लेकर सरकार से बातचीत कर चुका है, लेकिन सरकार की तरफ से उन्हें केवल आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हो रहा।

Advertisement

प्रधान सुनील कुंडू ने बताया कि पिछले वर्ष 7 अगस्त 2024 को तत्कालीन निकाय मंत्री सुभाष सुधा की अध्यक्षता में संघ व सरकार के बीच मांगों को लेकर चंडीगढ़ में मीटिंग हुई थी और इस वार्ता में कर्मचारियों की कई अहम मांगों पर सहमति बनी थी, लेकिन उसके बाद भी उनकी मांगों पर सरकार की तरफ से कोई अमल नहीं किया गया है। इसके बाद गत 4 अप्रैल 2025 को नगर पालिका कर्मचारियों व सरकार के बीच फिर चंडीगढ़ में वार्ता हुई और निकाय मंत्री द्वारा 15 दिन के अंदर-अंदर उनकी मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया गया। उनकी सरकार से जल्द निकाय विभाग में शामिल करने, 2018 के समझौते के तहत 2016 के नियमों में योग्यता पूरी करने वाले पे-रोल व एचकेआरएन के फायर कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के सृजित पदों पर समायोजित करने व जॉब सिक्योरिटी एक्ट 2024 के अनुसार फायर के कच्चे कर्मचारियों की 58 वर्ष की नौकरी की गारंटी का पत्र जारी करने व सभी कच्चे कर्मचारियों को नियमित करने, तब तक सभी भत्तों सहित समान काम-समान वेतन देने, कच्चे कर्मचारियों को सेवानिवृत्त होने या मृत्यु होने पर 20 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने व एलटीसी का भुगतान करने समेत कई मांगें हैं। उन्होंने सरकार को चेताया कि अगर जल्द मांगों को पूरा नहीं किया गया तो 12 जून को अग्निशमन निदेशक के पंचकूला कार्यालय पर काले झंडे लेकर प्रदर्शन करते हुए काला दिवस मनाया जाएगा। वहीं 29 जून को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन एवं शहरी स्थानीय निकाय मंत्री के फरिदाबाद कार्यालय पर प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर सत्यवान पानू, राजा, सुभाष, भगत सिंह, दीपक बूरा, तेजवीर सिंह, जसबीर सिंह, ओमप्रकाश, रामकुमार व वीरेंद्र सिंह मौजूद रहे।

 

Advertisement
Tags :
Dainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsharyana newsHindi Newslatest news