सीवन स्कूल में छात्राओं को दिए फायर सेफ्टी के टिप्स
सीवन (निस) : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में नीलम गैस एजेंसी की टीम की ओर से मिड-डे मील कुकस, विद्यालय स्टाफ और सभी छात्राओं को प्रतिदिन किचन में कार्य करते हुए गैस के हर प्रकार से...
Advertisement
सीवन (निस) : पीएम श्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन में नीलम गैस एजेंसी की टीम की ओर से मिड-डे मील कुकस, विद्यालय स्टाफ और सभी छात्राओं को प्रतिदिन किचन में कार्य करते हुए गैस के हर प्रकार से सुरक्षित प्रयोग की विस्तार से जानकारी दी गई। एजेंसी के संचालक संदीप ढांडे तथा नरेंद्र शर्मा ने किचन में होने वाली दुर्घटनाओं के प्रति सचेत किया और उनसे बचने के उपाय बताये। नये आधुनिक सिलेंडर व नये उपकरण प्रयोग करने बारे बताया। प्रधानाचार्य धर्मपाल सहारन ने नीलम गैस एजेंसी के मैनेजर, संचालक व टीम के साथ आये सभी साथी स्टाफ का आभार जताया।
Advertisement
Advertisement
×