Fire in Kharkhoda factory: खरखौदा में फैक्टरी में भीषण आग, कई घंटों बाद पाया काबू
सोनीपत, 21 फरवरी (हप्र)
Fire in Kharkhoda factory: सोनीपत के खरखौदा में देर रात एक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही घंटों में पूरी फैक्टरी जलकर राख हो गई। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। कई घंटे में जाकर आग पर काबू पाया। पुलिस पूरे मामले को लेकर जांच कर रही है।
पुलिस के अनुसार,बृहस्पतिवार आधी रात को कृष्णा पॉलीमर फैक्टरी में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई थी। फैक्टरी में पॉलिस्टर रेजिन बनाने का काम होता था। दिल्ली के पीतमपुरा के रहने वाले पंकज फैक्टरी को चलाते हैं।
फायर ब्रिगेड को आग लगने की सूचना दी गई। हालांकि, कुछ समय बाद दोबारा फोन करके बताया गया कि आग बुझ गई है। लेकिन रात करीब 1:30 बजे फिर से सूचना मिली कि आग दोबारा भड़क गई है।
फायर ब्रिगेड ने 5 घंटे में पाया काबू
सूचना मिलने के बाद खरखौदा और सोनीपत की 9 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और करीब साढ़े 5 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग काफी भयंकर थी इसीलिए सोनीपत, कुंडली, गोहाना और खरखौदा से फायर ब्रिगेड बुलाई गई। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है, और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है।