मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fire in Kaithal: कैथल में राइस मिल गोदाम में लगी भीषण आग

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 3 मई Fire in Kaithal: कैथल जिले के गांव बरोट में देर रात्रि जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (राइस मील) में के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग...
गोदाम में लगी भीषण आग। हप्र
Advertisement

ललित शर्मा/हप्र, कैथल, 3 मई

Fire in Kaithal: कैथल जिले के गांव बरोट में देर रात्रि जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड (राइस मील) में के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं लग गया है। गोदाम जीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक अमरजीत छाबड़ा का था।

Advertisement

आग के कारण गोदाम में रखा लाखों का बारदाना, लाखों की धान, लाखों की चावल व क्रेट आग की भेंट चढ़ गई। आग इतनी भंयकर थी कि फायर बिग्रेड की आठ गाडिय़ों ने सारी रात में आग पर काबू पाया। आग पर काबू पाने के लिए जहां फायर बिग्रेड की गाडियां रात भी लगी रही वहीं 3 जेसीबी मशीन की सहायता से गोदाम की दीवारों को गिराया गया।

अगजनी की सूचना पाकर ढांड के नायब तहसीलदार अचिन दल बल सहित मौके पर पहुंचे और सहायता कार्यों में जुटे। मौके पर पटवारी भूप सिंह, ढांडा पुलिस के एएसआई बलजोर सिंह पुलिस बल सहित पहुंचे। किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए मौके पर एंबुलेंस भी पहुंची। नायब तहसीलदार अचिन ने बताया कि जैसे ही उन्हें अगजनी की सूचना मिली वे मौके पर पहुंचे और इसके बाद में संबंधित विभाग को सूचना दे दी गई। आगे की कार्यवाई की जा रही है।

सीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत से भी बुलाई फायर बिग्रेड की गाडिय़ां

इस बारे में जब फायर आफिसर उत्कर्ष से बात की गई तो उन्होंने जैसे ही राइस मील के गोदाम में आग लगने की सूचना मिली तो वे मौके पर पहुंचे। मौके पर जाकर देखा तो आग ज्यादा फैल रही थी। इसके बाद उन्होंने आसपास के स्टेशन सीवन, ढांड, पूंडरी, राजौंद, कलायत पर फोन किया और वहां से फायर बिग्रेड की गडिय़ोंं को बुलाया गया।

विभाग की आठ गाडिय़ों ने पूरी रात लगातार आग बुझाने का काम किया। आग ज्यादा लगी होने के कारण जेसीबी मशीन की मदद से दीवारोंं को भी गिराया गया। फायर आफिसर उत्कर्ष बताया कि गनीमत यह भी रही कि उन्हें आग बुझाने के लिए पानी राइस मिल के बाहर ही मिल गया। जिससे उन्हें आग बुझाने में काफी आसानी रही। उन्होंने बताया कि शनिवार को भी विभाग की चार गाडिय़ां मौके पर आग बुझाने मेंं लगी हुई है।

Advertisement
Tags :
Fire In Kaithalharyana newsHindi Newsjivisha foods pvt ltdKaithal Newsrice millकैथल में आगकैथल समाचारजीविशा फूड्स प्राइवेट लिमिटेडराइस मिलहरियाणा समाचारहिंदी समाचार