Fire In Haryana : खेत में स्टॉक करके रखी पराली में लगी आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियां
करीब 50 हजार रुपए मूल्य की पराली की गांठे जल गई
Advertisement
फतेहाबाद, 27 मार्च (हप्र)।
Fire In Haryana : गांव चंदड़ कलां में खेतों रखी पराली की गांठों में आग लग गई। बताया जा रहा है कि टोहाना उपमंडल के फतेहपुरी के मंगा व इंदा छुई के जोगिंदर सिंह ने रोड पर पराली इकट्ठी कर रखी थी।
Advertisement
आज अज्ञात कारणों से आग लग गई और करीब 50 हजार रुपए मूल्य की पराली की गांठे जल गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने मौक पर पहुंचकर आग बुझाई।
पराली व्यापारी मंगा राम ने आरोप लगाया कि उसके साथ लगती रिफाइंड फैक्ट्री के संचालकों ने खाली पड़ी जगह पर जलती राख डाली थी। इस कारण हमारी पराली में आग लगी है।
Advertisement
×