Fire in Furniture Showroom : फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां; भारी नुकसान की आशंका
Fire in Furniture Showroom : फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां; भारी नुकसान की आशंका
सुरेंद्र मेहता/अरविंद शर्मा
यमुनानगर,जगाधरी 21 मई।
Fire in Furniture Showroom : यमुनानगर के जगाधरी में एक फर्नीचर शोरूम में भीषण आग लग गई। आग की लपटें साथ लगते घरों में फैलने लग गई थी। हालांकि फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। लगातार प्रयास के बावजूद आग पर काबू नहीं पाया जा सका। बताया जा रहा है कि गोदाम में लकड़ी व कई तरह के केमिकल थे।
इसी के चलते आग तेजी से फैली और भारी नुकसान हुआ। आग कैसे लगी अभी तक पता नहीं चल सका है। यह फर्नीचर शोरूम गोदाम राजू धीमान के नाम से है। जगाधरी की तंग गलियों से होकर फायर ब्रिगेड को पहुंचने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी। जब गाड़ियां पहुंची तब तक आग काफी फैल चुकी थी। लगभग 6 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई है।
फायर ऑफिसर पंकज कुमार ने बताया कि आंधी तूफान के दौरान ही आग लगी है। अभी आग बुझाने का प्रयास किया जा रहा है, क्योंकि इलाका रिहायशी है आसपास काफी मकान है। कुछ मकान भी आग कि चपेट में आए थे, लेकिन समय रहते उस पर कर्मचारियों ने काबू पा लिया। अधिकारियों के अनुसार, आग लगने के कारणों की अभी जांच चल रही है। प्रारंभिक तौर पर कोई भी निष्कर्ष सामने नहीं आया है। संभव है कि शॉर्ट सर्किट या किसी अन्य तकनीकी कारण से आग लगी हो। फायर ब्रिगेड और स्थानीय लोगों ने मिलकर काबू पाने का प्रयास किया।
लोगों को निकाला बाहर
आग की लपटें इतनी तेज थीं कि पास बने कुछ घर भी इसकी चपेट में आ गए। इससे कॉलोनी के लोगों में भय का माहौल बन गया। स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर मौजूद रहे और हालात पर काबू पाने के प्रयास किए।