अस्पताल परिसर में लगी आग, बड़ा हादसा टला
जींद (जुलाना) (हप्र) : जिला मुख्यालय पर स्थित नागरिक अस्पताल परिसर में शनिवार की शाम अचानक आग लग गई। कर्मचारियों ने सूचना पुलिस व फायरब्रिगेड को दी। घटना के तुरंत बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी व पुलिस पहुंची और आग पर काबू पाया।
जानकारी के अनुसार नागरिक अस्पताल में आवासीय क्षेत्र के नजदीक लंबे समय से घास-फूस पड़ा हुआ था। अंदेशा जताया जा रहा है कि किसी ने बीड़ी या सिगरेट को जलाकर फेंक दिया जिससे यह घटना हुई। जहां आग लगी सके नजदीक ही दो कंडम गाड़ियां खड़ी थी। उन तक आग पहुंचने से पहले ही फायरब्रिगेड ने आग पर काबू पा लिया, जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।
घटना की सूचना मिलने पर सिविल सर्जन डॉ. गोपाल गोयल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो, इसके लिए अस्पताल परिसर की साफ-सफाई करवाई जाएगी और यहां खड़ी कंडम गाड़ियों को भी हटवाया जाएगा।