ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fire in School Bus: फरीदाबाद में स्कूल बस के अगले हिस्से में लगी आग, 30 बच्चे थे सवार

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र) Fire in School Bus: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 पार्क फ्लोर 2 के सामने एक स्कूल की निजी बस में अगले हिस्से में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। उस समय बस में 30 बच्चे...
Advertisement

फरीदाबाद, 10 जुलाई (हप्र)

Fire in School Bus: ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टर 76 पार्क फ्लोर 2 के सामने एक स्कूल की निजी बस में अगले हिस्से में आग लगने से अफरा तफरी मच गई। उस समय बस में 30 बच्चे सवार थे। पार्क फ्लोर 2 के सिक्योरिटी गार्ड व मेंटेनेंस स्टाफ ने सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला।

Advertisement

आग बुझाने वाले यंत्रों से बस की आग पर काबू पाया। आग से बस को अधिक नुकसान नहीं हुआ है। केवल अगले हिस्से में ही थोड़ी सी आग लगी थी। जिसे समय रहते काबू कर लिया गया। सोसाइटी के प्रधान सुमित कंबोज ने बताया की बस बच्चों को लेकर स्कूल जा रही थी।

Advertisement
Tags :
faridabad newsfire in faridabadHindi Newsschool busschool bus fireschool bus safety standardsफरीदाबाद में आगफरीदाबाद समाचारस्कूल बसस्कूल बस में आगस्कूल बस सुरक्षा मानकहिंदी समाचार