मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

पानीपत फैक्टरी में लगी आग, भारी मात्रा में कपड़ा, धागा व रूई राख

पानीपत, 1 जून(हप्र) पानीपत में इसराना खंड के गांव बुआना लाखु में पूठर रोड पर बनी लक्ष्मी कपड़े व धागे की फैक्टरी में शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे आग लग गई। फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर पानीपत...
पानीपत के गांव बुआना लाखु के पास शनिवार को फैक्टरी में लगी आग बुझाता दकमल कर्मी। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 1 जून(हप्र)

पानीपत में इसराना खंड के गांव बुआना लाखु में पूठर रोड पर बनी लक्ष्मी कपड़े व धागे की फैक्टरी में शुक्रवार रात करीब 11.30 बजे आग लग गई। फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिलने पर पानीपत के हाली पार्क सेंटर, लाल बत्ती व सेक्टर 25 सेंटर सहित समालखा से 12 फायर बि्रगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह करीब 7 बजे आग पर काबू पाया गया। आग लगने से फैक्टरी में भारी मात्रा में कपड़ा, धागा व रूई जल कर राख हो गई। आग लगने से मशीनें भी जल गई और बिल्डिंग को भी नुकसान पहुंचा है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन बताया जा रहा है कि फैक्टरी की चेन चल रही थी और उसमें चिंगारी निकलने से आग लग गई और तेजी से फैलती चली गई। हालांकि आग लगने से कोई व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।

Advertisement

इस बारे में पानीपत दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन अमित गोस्वामी ने बताया कि गांव बुआना लाखू में फैक्टरी में आग लगने की सूचना पर 12 गाड़ियां मौके पर पहुंची और शनिवार सुबह 7 बजे करीब साढ़े 7 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।

Advertisement

Related News

Show comments