मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

होडल में छप्पन भोग हलवाई दुकान में लगी आग, जलकर खाक

बलराम बंसल, होडल, 10 जुलाई Haryana News: बीती रात हसनपुर चौराहे होडल के समीप स्थित छप्पन भोग हलवाई व रेस्टोरेंट की दुकान में आग लगने से वह जल करके खाक हो गई। बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे अचानक ही...
आग लगने से जली दुकान। निस
Advertisement

बलराम बंसल, होडल, 10 जुलाई

Haryana News: बीती रात हसनपुर चौराहे होडल के समीप स्थित छप्पन भोग हलवाई व रेस्टोरेंट की दुकान में आग लगने से वह जल करके खाक हो गई।

Advertisement

बीती रात लगभग साढ़े बारह बजे अचानक ही दुकान में आग लग गई। दुकान के अंदर सो रहे कारीगरों में से एक की नींद खुली होने पर उसने आग को देखी। वह अपने साथियों को जगाकर दुकान के बाहर आ गए। उन्होंने इसकी सूचना अपने दुकान मालिक होडल निवासी हरि चंद गर्ग को दी।

दुकान मालिक जब तक पहुंचा तब तक दुकान जल रही थी। हरि चंद ने इसकी सूचना होडल पुलिस प्रशासन को दी। एसडीएम होडल, डीएसपी व थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। दमकल केंद्र होडल को आग लगने की सूचना दी गई। जब तक दमकल वाहन पहुंचे तब तक पूरी दुकान जलकर खाक हो चुकी थी।

दुकान संचालक ने आग का कारण शार्ट सर्किट होना बताया है। उन्होंने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों को आग लगने की सूचना दी गई थी और बिजली काटने के लिए कहा गया था, लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों ने बिजली को समय पर नहीं काटा। इससे आग ने विकराल रुप ले लिया।

Advertisement
Tags :
chhappan bhog halwaifire in halwai shopfire in hodalFire in Shopharyana newsHindi Newsछप्पन भोग हलवाईदुकान में आगहरियाणा समाचारहलवाई की दुकान में आगहिंदी समाचारहोडल में आग
Show comments