मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fire Accident in Haryana : हाइवे पर कैमिकल से भरे टैंकर में लगी भीषण आग, चपेट में आई कार में सवार 2 व्यापारी जिंदा जले

हादसे के शिकार हुए दो लोगों की हालत गंभीर , गाजियाबाद से खाटूश्याम धाम जा रहे थे
दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर पलटने से टैंकर में लगी आग पर काबू पाते दमकलकर्मी व पुलिसकर्मी
Advertisement

Fire Accident in Haryana : दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बावल के बनीपुर चौक के निकट सोमवार की रात 12 बजे के करीब कैमिकल से भरा एक टैंकर गड्ढे से बचने के चक्कर में अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराया और पलट गया। टैंकर के पलटते ही उसमें भीषण आग लग गई और उसका कैमिकल सड़क पर बह गया। पीछे चल रही एक तेज रफ्तार कार इस टैंकर की चपेट में आ गई। कार में सवार यूपी के दो व्यापारी आग में जिंदा जल गए और दो गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस व लोग मदद को दौड़े और घायलों को अस्पताल भिजवाया। कार में सवार सभी चार व्यापारी यूपी से खाटूश्याम धाम जा रहे थे।

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर कार में आग लगने से झुलसा व्यापारी

समाचारों के अनुसार कैमिकल से भरा एक टैंकर दिल्ली से जयपुर की ओर चला था। यह टैंकर जब दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक के पास निर्माणाधीन फ्लाईओवर के पास पहुंचा तो भारी भरकम एक गड्ढे से बचने के चक्कर में डिवाइडर से टकराकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही इसमें जोरदार विस्फोट हुआ और आग लग गई। इसमें भरा कैमिकल भी सड़क पर फैल गया और इस कैमिकल में भी आग लग गई। संयोग से टैंकर के पीछे चल रही तेज रफ्तार क्रेटा कार सड़क पर फैली आग की चपेट में आ गई और देखते ही देखते कार में भी आग लग गई।

Advertisement

इस कार में यूपी गाजियाबाद पंचवटी सोसायटी के चार व्यापारी 41 वर्षीय संजीव अग्रवाल, 54 वर्षीय विनेश मित्तल, सुमित गोयल व राहुल अरोड़ा सवार थे। चारों व्यापारी आग में बुरी तरह से झुलस गए। इनमें से संजीव अग्रवाल व विनेश मित्तल की कार में ही जलकर मौत हो गई, जबकि बुरी तरह झुलसे चालक सुमित गोयल व राहुल अरोड़ा जैसे तैसे कार से निकलकर भाग निकले। जिससे उनकी जान बच गई। हादसे के बाद धू-धू कर जल रहे टैंकर को छोड़कर चालक फरार हो गया।

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर कार में आग लगने से झुलसा व्यापारी

हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सूचना मिलते ही कसौला थाना प्रभारी शिवदर्शन दलबल सहित मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों घायलों व कार में पड़े दो व्यापारियों को अस्पताल भिजवाया। जहां डाक्टरों ने संजीव व विनेश को मृत घोषित कर दिया। यहां से घायलों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रैफर कर दिया गया है। फायर ब्रिगेड की दो गाडिय़ां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। लेकिन टैंकर व कार पूरी तरह से जलकर स्वाह हो चुके थे।

दोनों मृतकों के अस्पताल में मंगलवार को पोस्टमार्टम हुआ तो उस समय बड़ी संख्या में शोक संतप्त परिजन मौजूद थे। चारों व्यापारी खाटूश्याम धाम जा रहे थे: चारों व्यापारी संजीव, विनेश, सुमित व राहुल आपस में मित्र थे। चारों दोस्तों ने राजस्थान स्थित खाटूश्याम धाम की यात्रा करने का कार्यक्रम बनाया था। चारों गाजियाबाद से सोमवार की रात 9 बजे निकले थे। कार सुमित चला रहे थे।

दिल्ली-जयपुर हाइवे स्थित बनीपुर चौक पर झुलसा पड़ा टैंकर

वहीं, संजीव व विनेश गाजियाबाद में कपड़े की दुकान चलाते थे। संजीव अविवाहित थे। उनके दो बड़े भाई भी है लेकिन घर में संजीव एकमात्र कमाने वाले थे। विनेश मित्तल दो भाइयों में छोटे थे। उनकी शादी हो चुकी थी। उनके एक बेटा और एक बेटी है। डीएसपी सुरेन्द्र श्योराण ने कहा कि हादसे में दो लोगों की मौत हुई है और दो गंभीर रूप से घायल हैं। मामला दर्ज करके जांच की जा रही है। मृतकों का पोस्टमार्टम करा दिया गया है।

Advertisement
Tags :
Accident In HaryanaDainik Tribune Hindi NewsDainik Tribune newsFire Accidentharyana newsHaryana Roa AccidentHindi Newslatest newsदैनिक ट्रिब्यून न्यूजहरियाणाहरियाणा खबरहिंदी समाचार
Show comments