Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fire Accident : श्राद्ध का खाना खाते समय घर में गैस सिलेंडर में लगी आग, चपेट में आए 2 बच्चों सहित 5 लोग

आग में सारा सामान जलकर हुआ राख, घायलों का मेडिकल कॉलेज हमीरपुर में चल रहा उपचार
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Fire Accident : स्थानीय नगर निगम क्षेत्र के हथली खड्ड के बाल्मीकि मोहल्ला में शनिवार को एक भयावह हादसा हुआ, जिसमें दो बच्चे समेत पांच लोग गैस सिलेंडर में लगी आग की चपेट में आ गए। जानकारी के अनुसार, यह घटना विजय कुमार पुत्र लेखराज व उनके भाई तोताराम के घर में आयोजित श्राद्ध कार्यक्रम के दौरान हुई।

बताया जा रहा है कि परिवार के सदस्य भोजन कर रहे थे, तभी अचानक गैस सिलेंडर में रिसाव शुरू हो गया। सिलेंडर में लगी पाइप भी घटना के दौरान बाहर निकल गई और पाइप में आग फैल गई। इस अप्रत्याशित घटना में दो महिलाएं, एक पुरु ष और दो छोटे बच्चे जिनकी उम्र क्र मश: छह माह और तीन साल बताई जा रही है गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तुरंत राधा कृष्णन मेडिकल कॉलेज के बर्न वार्ड में भर्ती कराया गया।

Advertisement

अस्पताल प्रशासन ने सभी घायलों को आवश्यक उपचार प्रदान करना शुरू कर दिया है। दमकल विभाग के लीडिंग फायरमैन रामानंद ने बताया कि आग लगने की सूचना उन्हें दोपहर लगभग तीन बजे मिली। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। रामानंद ने कहा कि आग किस कारण से लगी, इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है, और इस संबंध में जांच जारी है।

दमकल विभाग ने प्राथमिक आकलन में बताया कि घटना में दो कमरों का सामान जलकर खाक हो गया है। विभाग का कहना है कि नुकसान का सही आंकलन किया जा रहा है। वहीं परिवार के लोग भी सदमे में हैं और पड़ोसी उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। प्रशासन ने भी परिवार को तत्काल राहत उपलब्ध कराने की बात कही है। इस घटना ने यह संकेत दिया है कि घरेलू गैस उपकरणों का सही तरीके से उपयोग और समय-समय पर निरीक्षण कितना आवश्यक है।

Advertisement
×