मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

हुड्डा के खिलाफ फेक न्यूज देने पर एफआईआर दर्ज

चंडीगढ़, 22 सितंबर (ट्रिन्यू) हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी खबरे फैलाने वालों पर शिकायत दर्ज करवाई है। चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत के बाद...
भूपेंद्र सिंह हुउ्डा
Advertisement

चंडीगढ़, 22 सितंबर (ट्रिन्यू)

हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में सोशल मीडिया पर झूठी खबरे फैलाने वालों पर शिकायत दर्ज करवाई है। चुनाव आयोग को भेजी गई शिकायत के बाद ऐसे लोगों पर एफआईआर दर्ज हो गई है। कांग्रेस ने हुड्डा के बारे में आरक्षण संबंधी फेक न्यूज फैलाने पर केस दर्ज करवाया है। साथ ही, ‘हरियाणा के ठग’ और बीजेपी संचालित कई सोशल मीडिया प्लेटफार्म्स पर भ्रष्टाचार के झूठे आरोपों वाला कंटेंट पोस्ट करने पर भी एफआईआर दर्ज हुई है।

Advertisement

इसकी शिकायत बुधवार को हरियाणा कांग्रेस कमेटी के लीगल ह्यूमन राइट्स और आरटीआई सेल के चेयरमैन केसी भाटिया ने केंद्रीय निर्वाचन आयोग, हरियाणा निर्वाचन आयोग और चंडीगढ़ के सेक्टर-3 थाना प्रभारी को की थी। पंचकूला साइबर थाना पुलिस ने एक्स (ट्वीटर) हेंडल पर गलत न्यूज पोस्ट करने पर अभय प्रताप सिंह, ओसियन जैन और भीखू मित्रा पर धारा 336(4), 340 बीएनएस 66सी आईटी एक्ट के तहत केस भी दर्ज किया है। केसी भाटिया ने शिकायत में कहा कि अभय प्रताप सिंह, ओसियन जैन और भीखू मित्रा ने एक न्यूज चैनल का बैनर लगाकर नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बारे में फेक न्यूज अपने एक्स हैंडल अकाउंट पर प्रसारित की। यह फेक न्यूज लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरक्षण संबंधी बयान को लेकर थी।

Advertisement
Show comments