गुरुग्राम, फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्तों की वित्तीय शक्तियां बढ़ाई
चंडीगढ़, 11 जुलाई (ट्रिन्यू)
हरियाणा सरकार ने गुरुग्राम और फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्तों की वित्तीय पावर बढ़ा दी है। पहले इन दोनों नगर निगमों के आयुक्तों को एक करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी देने की पावर थी।
अब दोनों नगर निगमों के आयुक्त ढाई करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी प्रदान कर सकेंगे। गुरुग्राम व फरीदाबाद नगर निगमों में ढाई करोड़ से 10 करोड़ रुपये तक के कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी नगर निगमों की वित्त कमेटी प्रदान करेगी। दोनों नगर निगमों में 10 करोड़ से 25 करोड़ रुपये तक के कार्यों की प्रशासनिक स्वीकृति शहरी निकाय मंत्री प्रदान करेंगे, जबकि 25 करोड़ रुपये से ऊपर के कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी मुख्यमंत्री द्वारा प्रदान की जाएगी। हरियाणा के बाकी नगर निगमों में आयुक्त एक करोड़ रुपये तक के विकास कार्यों की प्रशासनिक मंजूरी दे सकेंगे। शहरी निकायों में विकास परियोजनाओं को गति प्रदान करने तथा उनमें पारदर्शिता के लिए वित्तीय शक्तियों का बंटवारा किया गया है।