गुरु पूर्णिमा पर लालद्वारा मंदिर में महोत्सव आयोजित
यमुनानगर (हप्र)
गुरु पूर्णिमा पर श्री लालद्वारा मंदिर में गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने बावा के स्वरूप को तिलक लगाया और माथा टेका। सुबह से मंदिर में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया था। आचार्य गोपाल राज से प्रसाद वितरित किया। श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था। इस दौरान मंदिर में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें कई भजन मंडलियों ने बाबा के भजन गाये। लालद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान रमेश मेहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष योगेश शर्मा व स्टेज़ सेक्रेटरी केवल लूथरा ने बताया कि गुरु पूर्णिमा का पर्व गुरु को समर्पित होता है, इसलिये हर वर्ष यह महोत्सव धूमधाम से मनाया जाता है। मौके पर सुदर्शन ऐरी, दविन्द्र मेहता, नरेंद्र ओबेरॉय, वासुदेव वर्मा, सोनू मेहता, मोनू मेहता, राजेंद्र सोबती, विजय शर्मा, प्रदीप चड्ढा, संदीप दत्ता व विक्की मेहता मौजूद रहे।