नरेन्द्र जेठी/हमारे प्रतिनिधि
नरवाना, 6 मई
नरवाना में पुलिस ने एक महिला नशा तस्कर को 11.75 ग्राम हेरोइन और लगभग 24 हजार रुपये नकद के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी महिला, जो नशीला पदार्थ बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रही थी, पुलिस की कार्रवाई से पहले पकड़ ली गई।
पुलिस को जानकारी मिली थी कि चमेला कॉलोनी निवासी शर्मिला मिताशो स्कूल के पास खड़ी होकर नशीला पदार्थ बेचने का धंधा कर रही थी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उच्चाधिकारियों को सूचित किया और मौके पर पहुंची। महिला को घूंघट में छिपे हुए देखा गया और उसके पास एक पॉलीथिन बैग था।
पुलिस ने महिला से नाम पूछा, तो उसने अपना नाम शर्मिला बताया। महिला पुलिस कांस्टेबल हिंदराज कौर ने उसकी तलाशी ली और बैग से हेरोइन के पैकेट को बरामद किया। इसके बाद ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर एक्साइज डिपार्टमेंट के एईटीओ देवेंद्र सिंह को बुलाया गया। महिला के बैग से हेरोइन के 11.75 ग्राम और 23,850 रुपये की नकदी बरामद की गई।
महिला के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और पुलिस जांच कर रही है कि महिला ने हेरोइन कहां से खरीदी थी और वह इसे कहां पर बेचने जा रही थी।