ससुर व पति ने परिवार पहचान पत्र से कटवा दिया था नाम, महिला की गुहार पर फिर जोड़ा
यमुनानगर, 17 मई (हप्र)
बूड़िया निवासी यूसुफ ने अपनी बहु समीना को फर्जी दस्तावेजों के आधार पर मृतक दिखाकर परिवार पहचान पत्र से उसका नाम कटवा दिया था। महिला अपने आप को जीवित साबित करने के लिए कई कार्यालय के चक्कर लगा चुकी थी। आखिर में जब वह डीसी कार्यालय पहुंची तो उसकी समस्या का समाधान हुआ। डीसी ने महिला की फरियाद सुनी और कार्रवाई के निर्देश दिए। डीसी पार्थ गुप्ता के निर्देश पर एडीसी कार्यालय नागरिक संसाधन सूचना विभाग के अधिकारियों द्वारा समीना के निवास स्थान पर जाकर विस्तृत जांच की तो ज्ञात हुआ कि मृतक दिखाई गई महिला जीवित है। महिला ने बताया कि उसके ससुर यूसुफ द्वारा जान बूझकर उसका नाम कटवा दिया था। समीना ने मृतक प्रमाण पत्र बनवाने के लिए मुख्य रूप से ससुर यूसुफ व अपने पति लियाकत अली को दोषी बताया। अधिकारी ने बताया कि जांच के बाद मृतक दिखाई महिला का नाम पुन: परिवार पहचान पत्र में जोड़ दिया गया। डीसी पार्थ गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार फर्जी दस्तावेज बनाकर दुरुपयोग न करें।