ट्रेंडिंगमुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fatehabad Weather: मानसून से पहले मानसून जैसी बारिश, कई बिजली के खंभे गिरे, बिजली व जलापूर्ति प्रभावित

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 25 मई Fatehabad Weather: जिले के कुलां में सबसे अधिक 52 एमएम बरसात दर्ज की गई। जबकि टोहाना में 39, फतेहाबाद में 33, भट्टूकलां में 28, जाखल में 24 एमएम बरसात हुई । जिले के भुना व...
फतेहाबाद में आंधी तूफान से गिरे बिजली के पोल। हप्र
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 25 मई

Fatehabad Weather: जिले के कुलां में सबसे अधिक 52 एमएम बरसात दर्ज की गई। जबकि टोहाना में 39, फतेहाबाद में 33, भट्टूकलां में 28, जाखल में 24 एमएम बरसात हुई । जिले के भुना व रतिया कस्बे में मात्र 3 से 4 एम एम बरसात हुई।

Advertisement

बीती देर सायं बरसात से पहले आये तेज़ धूलभरे तूफान से जिले में अनेक स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल गिर गए और अनेक स्थानों पर बिजली सप्लाई की लाइन्स टूटकर गिर गई, जिस कारण आज सुबह तक बिजली सप्लाई सुचारू नही पाई। इसके चलते पेयजल आपूर्ति भी नहीं हो पा रही।

हालांकि देर रात से ही बिजली निगम के अधिकारी और कर्मचारी बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गए थे। वही गांव नंगल में 33केवी बिजली घर को जाने वाली बिजली लाइन के 6 पोल गिर जाने के कारण यहां से सप्लाई बाधित हो गई ।

टोहाना के गांव समैण के 220 केवी बिजली घर मे एलए ब्लास्ट होने से पूरा इलाका अंधेरे में डूब गया। तेज़ आंधी ने जमकर कहर बरपाया, गांव गोरखपुर में लाखों रुपए कीमत से बना 11 मंजिला पक्षियों का रैन बसेरा भरभरा कर गिर गया। इस घटना से पक्षी घर में आश्रय लिए हुए अनेक पक्षियों की मौत होने का समाचार है। बरसात से निचले इलाको में पानी भर गया।

Advertisement
Tags :
Fatehabad newsfatehabad weatherharyana newsHaryana WeatherHindi Newsफतेहाबाद मौसमफतेहाबाद समाचारहरियाणा मौसमहरियाणा समाचारहिंदी समाचार