Fatehabad News: धांगड़-बिघड़ मार्ग पर मोटरसाइकिल फिसलने से युवक की मौत
Fatehabad News: गांव धांगड़ से बीघड़ मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसे में वकील (35 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। मृतक गांव महाराणा का निवासी था बताया जा रहा है। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता...
Advertisement
Fatehabad News: गांव धांगड़ से बीघड़ मार्ग पर सोमवार को सड़क हादसे में वकील (35 वर्ष) नामक युवक की मौत हो गई। मृतक गांव महाराणा का निवासी था बताया जा रहा है। वह मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करता था।
घटना के समय वकील अपनी मोटरसाइकिल से घर लौट रहा था। बरसात के कारण सड़क पर कीचड़ व गड्ढे हो गए थे। इसी दौरान मोटरसाइकिल असंतुलित हो गई और वह फिसलकर सड़क किनारे खड़ी एक गाड़ी से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
Advertisement
सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
Advertisement