Fatehabad News: स्वयं को पुलिसकर्मी बताकर धमकाने वाली महिला गिरफ्तार, वर्दी भी बरामद
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 5 मई
Fatehabad News: टोहाना पुलिस ने खुद को पुलिस कर्मचारी बताने वाली महिला को गिरफ्तार किया है। महिला ने सोशल मीडिया पर पुलिस वर्दी में अपने फोटो लगा रखे हैं। महिला से पुलिस वर्दी भी बरामद कर ली गई है।
महिला एसआई शिक्षा के नेतृत्व मे पुलिस की टीम ने पुलिस कर्मचारी बताने वाली सनियानावासी महिला को गिरफ्तार किया है।
उक्त जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि थाना सदर टोहाना के क्षेत्र वासी एक महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका अपने पति से मनमुटाव चल रहा है। आरोपी सिमरन उसके पति की बहन बनी हुई है।
महिला ने बताया कि आरोपी महिला सिमरन उनके खनौरा स्थित आवास पर आई और उसके साथ मारपीट कर के धमकाया। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके गांव सनियाना से आरोपी सिमरन उर्फ बेअंत कौर को काबू करने मे सफलता हासिल की। गिरफ्तार की गई महिला आरोपी से पुलिस ने वर्दी भी बरामद की है। आरोपी से पूछताछ की जा रही है कि उसने यह वर्दी कहां से ली और वर्दी पहन कर किस-किस को धमकाया तथा पैसे ऐंठे है।