Fatehabad News: वर्क वीजा पर दुबई भेजने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप में दो भाई गिरफ्तार
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 28 मार्च
Fatehabad News: सदर फतेहाबाद पुलिस ने हिसार के एक युवक को दुबई में वर्क वीजा दिलवाने का झांसा देकर उसके परिवार से लाखों रुपये ऐंठने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान गांव चिंदड़ निवासी संदीप कुमार व उसके भाई कुलदीप सिंह गोदारा के रूप में हुई है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 20 नवंबर 2024 को हिसार के गांव भाणा निवासी सुरजीत की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसका 19 साल का लडक़ा राहुल है।
फतेहाबाद के गांव चिंदड़ निवासी संदीप गोदारा व उसके भाई कुलदीप गोदारा ने उसे लुभावने सपने दिखाकर उसके लडक़े को दुबई टुरिस्ट वीजा पर भेजकर आगे वर्क वीजा दिलवाने की बात कहकर झांसे में लिया और उससे अढ़ाई लाख रुपये ठग लिए। इन लोगों ने राहुल को टुरिस्ट वीजा पर दुबई भेजकर अलग-अलग जगहों पर गैर कानूनी तरीके से काम करवाया और वर्क वीजा मिलने का आए दिन बहाना बनाते रहे लेकिन टूरिस्ट वीजा की समय अवधि पूरा होने तक इन लोगों ने ना ही वर्क वीजा दिलवाया और ना ही जो काम करवाया था, उसका एक पैसा दिया। यहां तक तक उसके लडक़े के खाने-पीने के पैसे तक नहीं दिए।
सुरजीत ने कहा कि जब उसने आरोपियों से अपने पैसे वापस मांगे तो इन लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में पुलिस ने दोनों भाईयों के खिलाफ धोखाधड़ी व इमिग्रेशन एक्ट 1983 के तहत मामला दर्ज कर दोनों भाइयों को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस ने धांगड़ में हुई चोरी का मामला सुलझाया
सदर फतेहाबाद पुलिस ने गांव धांगड़ के एक मकान में हुई चोरी के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान सुमित उर्फ आलू पुत्र रोहताश निवासी धांगड़ के रूप में हुई है।
थाना सदर फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 3 मार्च को गांव धांगड़ निवासी अजय कुमार की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार वह अपने मकान को ताला लगाकर किसी काम से गया था। कुछ दिन बाद जब वह वापस घर आया तो उसने देखा कि उसके मकान के बाहर के गेट का ताला टूटा हुआ था। जब उसने सामान को चैक किया तो पाया कि अज्ञात चोर कमरे में रखी अलमारी एक सोने की चैन, 7 हजार रुपये की नकदी, चांदी की पाजेब, एक एलईडी व अन्य सामान चोरी कर ले गए हैं। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया था।जांच के बाद उक्त को गांव धांगड़ से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।