Fatehabad News: गोलगप्पे खाकर दस हजार की ठगी करने वाले दो आरोपी फतेहाबाद से गिरफ्तार
फतेहाबाद, 13 जून (हप्र)
Fatehabad News: पुलिस ने दस हज़ार की ठगी के मामले में दो साइबर ठगों को रविदास चौक, फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान फतेहाबाद के अशोक नगर के बंटी तथा गुरनाम कॉलोनी के राजबीर के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार यूपी का रहने वाला गोकुल सिंह टोहाना के बस स्टैंड के पास गोलगप्पे की रेहड़ी लगाता है। बीते माह 2 मई को दो युवक गोलगप्पे खाने के बहाने उनकी रेहड़ी पर आए और गोलगप्पे खाकर पैसे लाना भूल जाने की बात कहकर गोकुल से उनका मोबाइल यह कहकर ले लिया कि वे ऑनलाइन भुगतान करना चाहते हैं।
गोकुल सिंह ने उन पर विश्वास करके अपना मोबाइल दे दिया, लेकिन दोनों आरोपियों ने उसका दुरुपयोग करते हुए फोन पे ऐप के माध्यम से दस हज़ार रुपए एक अन्य खाते में ट्रांसफर कर दिए।
बाद में जब गोकुल सिंह को ठगी का अहसास हुआ, तो उन्होंने जिस नंबर पर पैसे भेजे गए थे, उस पर कॉल कर जानकारी ली। उस नंबर के धारक अनिल, जो कि टोहाना में ही श्री श्याम फोटोस्टेट के नाम से दुकान करता है। उसने बताया कि एक लड़का उन्हें दस हजार ऑनलाइन ट्रांसफर करके नकद लेकर चला गया। जिस पर शिकायतकर्ता ने तुरंत राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 पर कॉल कर घटना की जानकारी दी। जिसके आधार पर थाना शहर टोहाना पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की पहचान कर उन्हें रविदास चौक, फतेहाबाद से गिरफ्तार कर लिया है।