Fatehabad News: भूना चोरी मामले में तीन गिरफ्तार, 5 लाख के जेवर और 3 लाख नकद बरामद
Fatehabad News: भूना में हुई लाखों की चोरी की वारदात का पुलिस ने खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीआईए टोहाना प्रभारी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि रिमांड के दौरान आरोपियों से करीब 5 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के आभूषण और 3 लाख रुपये नगद बरामद किए गए हैं। इसके अलावा, वारदात में प्रयुक्त मोटरसाइकिल भी पुलिस ने कब्जे में ली है।
यह मामला 5 जुलाई को थाना भूना में दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता सुनील कुमार, निवासी अग्रवाल कॉलोनी भूना, ने बताया कि 4 जुलाई की रात वह अपने परिवार के साथ एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने उनके घर में सेंधमारी करते हुए करीब 7 लाख रुपये नकद और कीमती जेवरात चोरी कर लिए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू की और गुप्त सूचना के आधार पर तीनों आरोपियों को काबू किया। आरोपियों की पहचान टोहाना निवासी सोनू उर्फ सुखा, रवि और आकाश उर्फ नानू के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया है कि आरोपी आकाश पर पहले से 9 और रवि पर 4 आपराधिक मामले दर्ज हैं।
सीआईए प्रभारी अशोक कुमार ने बताया कि तीनों आरोपियों से गहन पूछताछ की जा रही है और उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान चोरी से जुड़ी अन्य जानकारियां और बरामदगी भी हो सकती है। फिलहाल पुलिस की जांच प्रक्रिया जारी है।