Fatehabad News नीले घोड़े पर सवार श्याम बाबा की शोभा यात्रा, गुलाल और भजनों में झूमे श्रद्धालु
मदन लाल गर्ग/हप्र
फतेहाबाद, 16 फरवरी
Fatehabad News माघ पूर्णिमा के अवसर पर शनिवार को श्री श्याम प्रचार समिति द्वारा फतेहाबाद में श्री श्याम बाबा की भव्य ध्वजा यात्रा निकाली गई। यात्रा श्री श्याम मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न बाजारों से होती हुई पुनः मंदिर पहुंची। हजारों श्रद्धालु हाथों में ध्वजा लिए बाबा का गुणगान कर रहे थे, वहीं महिला मंडल की सदस्य 56 भोग का प्रसाद लेकर यात्रा की अगुवाई कर रही थीं।
श्रद्धा और उल्लास का संगम
शोभा यात्रा को लेकर पूरे शहर को रंग-बिरंगी लाइटों और स्वागत द्वारों से सजाया गया था। नीले घोड़े के रथ पर सवार श्याम बाबा की झांकी श्रद्धालुओं के आकर्षण का केंद्र रही। सुबह यात्रा देवी-देवताओं की झांकियों और सुसज्जित गाड़ियों के साथ जवाहर चौक, थाना रोड, फव्वारा चौक, लाल बत्ती चौक, अनाज मंडी, भट्टू रोड, नेशनल हाईवे होते हुए वापस श्याम मंदिर पहुंची। जगह-जगह श्रद्धालुओं ने पुष्प वर्षा कर यात्रा का भव्य स्वागत किया और प्रसाद वितरित किया।
खाटू धाम के लिए रवाना होगा पैदल जत्था
फाल्गुन मास में श्री श्याम बाबा का होली महोत्सव खाटू श्याम में धूमधाम से मनाया जाता है। इसी के लिए फतेहाबाद से 26 फरवरी को श्री श्याम भक्तों का पैदल जत्था रवाना होगा, जो 301 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर 8 मार्च को खाटू धाम पहुंचेगा। वहां 8 से 11 मार्च तक विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा।
इससे पहले, श्याम मंदिर के पुजारी सोनू शर्मा व सूरज शर्मा ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना कर शोभा यात्रा को रवाना किया। श्रद्धालु गुलाल से होली खेलते हुए और श्याम भजनों पर झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। इस यात्रा में अनिल सरदाना, अजय गर्ग, पप्पू गर्ग, राजेश जैन, राजपाल मदान, राजकुमार सरदाना, बंटी निझारा, मास्टर राजेंद्र फैन्सी, मोहन लाल जैन, अनिल गर्ग सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल रहे।