Fatehabad News: पुलिस ने फतेहाबाद में IPL मैच पर सट्टा लगाता युवक को रंगे हाथों दबोचा
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 31 मई
Fatehabad News: बीती रात सीआईए पुलिस टीम ने हंस मार्केट स्थित एक दुकान पर छापेमारी कर आईपीएल मैच पर सट्टा लगाते हुए एक युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जबकि उसके दो साथियों के विरुद्ध भी मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है। गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान गगन कुमार निवासी शिव नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई है। उसके दो अन्य साथियों की पहचान सूरज ढाका , निवासी ढाणी ईसर, व जतिन गर्ग निवासी अग्रवाल कॉलोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है।
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार सीआईए फतेहाबाद की टीम उप-निरीक्षक संजय कुमार के नेतृत्व में गश्त पर थी तो टीम को गुप्त सूचना मिली कि आईपीएल मैच मुंबई इंडियंस बनाम गुजरात टीम की पहली पारी शुरू हो चुकी है और सूरज ढाका की हंस मार्केट में प्रथम मंजिल पर स्थित दुकान पर गगन कुमार नामक युवक क्रिकेट सट्टा खिला रहा है।
सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने देर रात उक्त दुकान पर छापा मारा। मौके पर पाया गया कि एक युवक दुकान में एलईडी पर जिओ-हॉटस्टार चैनल के जरिए लाइव मैच दिखाते हुए मोबाइल पर लोगों से क्रिकेट सट्टा लगवा रहा था। पुलिस ने युवक को मौके से काबू किया।
पुलिस ने मौके से एक मोबाइल फोन, एलईडी टीवी और सट्टा गतिविधियों से जुड़ा अन्य सामान बरामद किया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम गगन कुमार बताया और यह भी खुलासा किया कि वह अपने साथी सूरज ढाका और जतिन गर्ग के साथ मिलकर ऑनलाइन ऐप्स के माध्यम से आम नागरिकों को धोखे में रखकर अधिक मुनाफे का लालच देकर उनसे रुपए ऐंठते हैं।
बाद में किसी न किसी बहाने से उन्हें नुकसान का झांसा देकर रुपए नहीं लौटाते। पुलिस ने गगन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि उसके दोनों साथियों के खिलाफ भी सट्टेबाजी व धोखाधड़ी के आरोप में मामला दर्ज कर उनकी तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उन्हें भी गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा।