Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News:  पुलिस ने शराब से भरा कंटेनर पकड़ा, गाड़ी छोडक़र भागा चालक

फतेहाबाद 20 फरवरी (हप्र) Fatehabad News: फतेहाबाद शहर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कंटेनर चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया। थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
फतेहाबाद में शराब से भरे कंटेनर के साथ पुलिस टीम। हप्र
Advertisement

फतेहाबाद 20 फरवरी (हप्र)

Fatehabad News: फतेहाबाद शहर पुलिस ने नेशनल हाइवे पर नाकाबंदी के दौरान एक कंटेनर से भारी मात्रा में शराब बरामद की है। कंटेनर चालक गाड़ी छोडक़र फरार हो गया।

Advertisement

थाना शहर फतेहाबाद प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि हुडा पुलिस चौकी की टीम गश्त पर थी । इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि एक बंद बॉडी कंटेनर में भारी मात्रा में शराब भरी हुई है और वह सिरसा से हिसार की तरफ जाने वाला है। इस सूचना पर पुलिस टीम ने हिसार-सिरसा बाईपास पर नाकाबंदी करके वाहनों की जांच शुरू कर दी।

कुछ देर में पुलिस को सिरसा की तरफ से एक बंद बॉडी कंटनेर आते दिखाई दिया।पुलिस की नाकाबंदी को देखकर चालक ने कंटेनर को कुछ ही दूरी पर रोक लिया और कंटेनर वहीं छोडक़र अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने एक्साइज इंस्पैक्टर सुरेन्द्र कुमार की मौजूदगी में जब कंटेनर की तलाशी ली तो उसमें से अलग-अलग ब्रांड की 635 बोतल अंग्रेजी शराब व 5568 पव्वे अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इस पर पुलिस ने कंटेनर व शराब को कब्जे में लेकर आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है। जांच अधिकारी एएसआई तेजपाल का कहना है कि फरार आरोपी को जल्द काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement
×