मुख्य समाचारदेशविदेशखेलबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाफीचरसंपादकीयआपकी रायटिप्पणी

Fatehabad News: साइबर ठगी करने पर पुलिस ने नागालैंड से दबोचे तीन आरोपी

Fatehabad News: जिले में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा में दबिश देकर एक संगठित साइबर ठग गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार...

Fatehabad News: जिले में साइबर अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला पुलिस की एक विशेष टीम ने नागालैंड की राजधानी कोहिमा में दबिश देकर एक संगठित साइबर ठग गिरोह के तीन सक्रिय सदस्यों को गिरफ्तार करके लाई है, जो फिशिंग लिंक भेजकर नागरिकों के बैंक खातों से धन की निकासी करते थे। यह गिरोह देश के अन्य राज्यों में भी सक्रिय था और सैकड़ों लोगों को अपना शिकार बना चुका है।

पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की पहचान आसाम के निजामुदीन, नगालैंड के मोमिन अहमद व असम के हसन अहमद के रूप में हुई है।पुलिस टीम ने आरोपियों के कब्जे से एक एप्पल मोबाइल फोन बरामद किया है, जिसकी तकनीकी जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि गिरोह अब तक लाखों रुपये की ठगी कर चुका है और देश के विभिन्न हिस्सों में सक्रिय है।

थाना साइबर प्रभारी निरीक्षक राहुल कुमार के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई शिकायतकर्ता फतेहाबाद के जोगिन्द्र कुमार की शिकायत पर की गई है।जो वर्तमान में हरियाणा पुलिस में सिपाही के पद पर फरीदाबाद में कार्यरत हैं। उसकी शिकायत के अनुसार, 9 दिसंबर 2024 को उनके मोबाइल फोन पर एक अज्ञात लिंक प्राप्त हुआ, जिस पर क्लिक करने के बाद एक ए पी के फाइल डाउनलोड हो गई। इसके माध्यम से उनका मोबाइल साइबर ठगों के नियंत्रण में चला गया और उनके एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड से 75 हजार 9 सौ रुपए की धोखाधड़ी कर ली गई। आरोपियों से पूछताछ की गई है तथा उन्हें कानून के अनुसार जमानत पर रिहा किया गया है। गिरोह के अन्य सदस्यों और अन्य संभावित ठगी मामलों की पहचान के लिए डिजिटल साक्ष्यों की गहन जांच की जा रही है। (हमारे प्रतिनिधि)