Fatehabad News: झारखंड का तस्कर गिरफ्तार
फतेहाबाद में सीआईए शाखा फतेहाबाद ने 2 किलो 660 ग्राम अफीम के साथ झारखंड निवासी एक तस्कर को रंगे हाथ दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार, पुत्र द्वारिका यादव, निवासी ग्राम हारा, पंचायत सिजुआ, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखंड)...
फतेहाबाद में सीआईए शाखा फतेहाबाद ने 2 किलो 660 ग्राम अफीम के साथ झारखंड निवासी एक तस्कर को रंगे हाथ दबोचा है। गिरफ्तार आरोपी की पहचान मनीष कुमार, पुत्र द्वारिका यादव, निवासी ग्राम हारा, पंचायत सिजुआ, थाना प्रतापपुर, जिला चतरा (झारखंड) के रूप में हुई है। आरोपी लंबे समय से हरियाणा व आसपास के क्षेत्रों में नशीले पदार्थों की अवैध सप्लाई में सक्रिय होने की आशंका जताई जा रही है।
सीआईए फतेहाबाद प्रभारी वेदपाल ने बताया कि टीम को मुखबिर खास से पुख्ता सूचना प्राप्त हुई थी कि भट्टू कलां स्थित सेक्टर पार्क में एक व्यक्ति नशीले पदार्थ की बड़ी खेप लेकर सौदा करने की फिराक में है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए टीम ने मौके पर रेड की। रेड के दौरान पुलिस ने आरोपी मनीष कुमार को संदिग्ध गतिविधि करते देखा और घेराबंदी कर उसे अफीम सहित मौके पर ही काबू कर लिया।
बरामद अफीम का वजन 2 किलो 660 ग्राम निकला।
आरोपी के खिलाफ थाना भट्टू कलां में एफआईआर दर्ज कर उसे हवालात में बंद कर दिया गया है। प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में कई अहम सुराग मिले हैं। पुलिस अब उन व्यक्तियों की पहचान व तलाश में जुट गई है जो इस नशा नेटवर्क से जुड़े हुए हैं या जो इस खेप के पीछे मौजूद सप्लाई चैन का हिस्सा थे। आगामी दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना है।

