Fatehabad News: जैक और रैम्बो ने की संदिग्ध घर की पहचान, हथियार हुए बरामद
Fatehabad News: जिला फतेहाबाद पुलिस ने गांव गोरखपुर के एक घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया है। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत सघन चेकिंग की जा रही थी। पुलिस टीम के साथ स्वान टीम जैक व रैम्बो डॉग स्क्वाड टीम और स्वेट कमांडो टीम भी थी।
जांच के दौरान जैक और रैम्बो की असाधारण सूंघने की शक्ति से एक संदिग्ध घर की पहचान की गई। गांव गोरखपुर के कुलदीप सिंह के घर की तलाशी में वहां से एक डबल बैरल दोनाली बंदूक, दो पिस्तौल व उनके 40कारतूस बरामद किए। इसके अलावा 20लीटर लाहन भी बरामद किया गया।
पुलिस के अनुसार कुलदीप सिंह मौके से फरार हो गया। बरामद हथियारों की जांच फॉरेंसिक टीम द्वारा की जा रही है। पुलिस यह भी पता लगा रही है कि हथियारों का जखीरा किसलिए इक्ट्ठा किया गया था। इसके तार किसी बड़े गिरोह या अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क से जुड़े हैं या नहीं। आरोपी के खिलाफ पहले ही हत्या सहित चार संगीन मामले दर्ज है।
एसपी सिद्धांत जैन ने टीम को बधाई देते हुए कहा कि जिला पुलिस की स्वान और कमांडो टीमें दिन-रात सक्रिय हैं। जिले में अवैध हथियार, नशा या किसी भी प्रकार के अपराध के लिए कोई सहनशीलता नहीं होगी। ऑपरेशन जीवन ज्योति के तहत अपराधियों पर जीरो टोलरेंस की नीति जारी रहेगी।
