Fatehabad News: ऑनलाइन सट्टेबाज़ी एप के माध्यम से ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़
फतेहाबाद, 30 मई(हप्र)
Fatehabad News: सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने ऐसे संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो भोले-भाले लोगों को ऑनलाइन एप्स के ज़रिए अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर उनसे धोखाधड़ी करता था।
सीआईए प्रभारी निरीक्षक यादवेन्द्र सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि पंकज कुमार निवासी चौधरी कॉलोनी, फतेहाबाद, जो विश्वकर्मा मंदिर के पास 'पंकज मोबाइल एंड स्टेशनरी' नामक दुकान चलाता है, अपने साथियों मोहित चौधरी, उसकी मां और हिसार के मन्नू के साथ मिलकर एक संगठित ठगी गिरोह चला रहा है। यह गिरोह विभिन्न मोबाइल एप्स के माध्यम से लोगों को निवेश के लिए प्रेरित करता है और अधिक लाभ का लालच देकर उनसे रकम ठगता है।
पुलिस टीम ने बीघड़ चौक के पास बताए गए स्थान पर छापेमारी कर पंकज कुमार को मौके से गिरफ्तार किया। उसके पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ। जांच के दौरान मोबाइल में एक व्हाट्सएप संदेश मिला जिसमें 20 अप्रैल 2025 को किसी महिला को "1.5 L" लिखा गया संदेश पाया गया।
पुलिस के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह अपने साथियों के साथ मिलकर लोगों को झांसा देता था और उनसे ऑनलाइन एप्स पर निवेश करवाकर ठगी करता था। आरोपी की तलाशी के दौरान उसकी जेब से 5हज़ार नकद बरामद किए गए। पूछताछ में पंकज ने बताया कि यह रकम किसी व्यक्ति से ली गई थी जिसे मोहित चौधरी ने भेजा था।पुलिस ने आरोपी से बरामद नकदी और मोबाइल फोन को जब्त करके आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। आरोपी से पूछताछ जारी है ।