मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fatehabad News: गांव ढांड के पंचायती जोहड़ से मछलियां हुई चोरी, केस दर्ज

फतेहाबाद , 10 अप्रैल (हप्र) Fatehabad News:जिले के गांव ढांड के पंचायती जोहड़ से मछलियां चोरी करने के आरोप में हिसार के व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आरोपी हिसार जिले के हांसी का रहने वाला...
Advertisement

फतेहाबाद , 10 अप्रैल (हप्र)

Fatehabad News:जिले के गांव ढांड के पंचायती जोहड़ से मछलियां चोरी करने के आरोप में हिसार के व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकद्दमा दर्ज किया गया है। आरोपी हिसार जिले के हांसी का रहने वाला है। उस पर गांव ढांड के सरपंच ने केस दर्ज करवाया है।

Advertisement

पुलिस को दी शिकायत में भट्‌टू खंड के गांव ढांड के सरपंच चंद्रमोहन पोटलिया ने बताया कि 28 मार्च को अनाज मंडी के पास स्थित जोहड़ में से हांसी निवासी लक्ष्मण अलसुबह चोरी से मछलियां निकाल रहा था। जिसे ग्रामीणों ने मौके पर पकड़ लिया।

तथा चोरी से निकली गई मछलियों को वापस जोहड़ में डलवा दिया।

इसके बाद उसी दिन ग्राम पंचायत की बैठक हुई। बैठक में पंचों ने फैसला लिया कि उपरोक्त व्यक्ति व इसके सहयोगियों ने गैर कानूनी तरीके से पंचायती जोहड़ से मछलियां चुराने का प्रयास किया। इससे ग्राम पंचायत को आर्थिक नुकसान भी होता। इसलिए आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करवाई जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

सरपंच की शिकायत मिलने के बाद पुलिस असमंजस की स्थिति में आ गई। जिस पर पुलिस ने विभाग के सरकारी वकील से लीगल ओपिनियन भी लिया। डीडीए ने अपनी रिपोर्ट में भारतीय न्याय संहिता की धारा 62, 303 (2), 61 (2) के तहत किया गया अपराध बताया। इसके बाद भट्टू थाना पुलिस ने हांसी निवासी लक्ष्मण के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Advertisement

Related News