Fatehabad News: फतेहाबाद में मकान में लगी आग, तीन बच्चों ने बाहर निकल कर बचाई जान
फतेहाबाद, 10 अप्रैल( हप्र)
Fatehabad News: शहर की भाटिया कॉलोनी में एक घर में आग लग गई। आग लगने से घर में रखा सामान और 20 हजार रुपए से अधिक के नोट जल गए। जिस समय आग लगी, उस समय घर में तीन बच्चे भी मौजूद थे।
आग लगने पर बच्चों ने घर से भागकर अपनी जान बचाई तथा पड़ोसियों को बताया। पड़ोसियों ने फायर ब्रिगेड व परिवार के सदस्यों को सूचना दी। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
फायर ब्रिगेड की गाड़ी पर आई टीम ने आग पर काबू पाया। जानकारी के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मैनीपुरी निवासी राजीव, उसकी पत्नी रमन कुमारी और 14 वर्ष, 12 वर्ष व 8 वर्ष के तीन बच्चे इस मकान में किराए पर रहते है।
राजीव व उसकी पत्नी मजदूरी का कार्य करते हैं। राजीव ने बताया कि एक दिन पहले ही करीब 20 हजार रुपए घर में रखे थे। जो इस आग के कारण जल गए हैं। कपड़े व अन्य सामान भी जल गया है। राजीव ने बताया कि वह और उसकी पत्नी काम पर गए हुए थे। घर में बच्चे ही थे। शुक्र है कि आग के कारण बच्चों को कुछ नहीं हुआ।