Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News : फतेहाबाद के ‘जैक’ और ‘रैम्बो’: वो हीरो, जो सूंघते अपराध की साजिश!

पुलिस के स्वान जैक और रैम्बो ने रचा ऑपरेशन सफलता का नया इतिहास

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

Fatehabad News : कहते हैं, अपराध चाहे कितना भी चालाक क्यों न हो, न्याय की गंध से बच नहीं सकता। इस कहावत को हकीकत में बदल दिया है फतेहाबाद पुलिस की स्वान यूनिट के दो योद्धाओं – ‘जैक’ और ‘रैम्बो’ ने। ये दोनों चार पैरों पर चलते हैं, पर पुलिस के लिए ये सिर्फ डॉग नहीं, बल्कि असली ‘ऑपरेशन कमांडर’ हैं, जिनकी नाक ने अपराध की परतों को सूंघकर सच सामने ला दिया।

‘ऑपरेशन जीवन ज्योति’ की सफलता का श्रेय जितना इंसानी रणनीति को जाता है, उतना ही इन दो स्वानों की अदभूत सूंघने की क्षमता को भी। भूना थाना प्रभारी सब-इंस्पेक्टर ओमप्रकाश को सूचना मिली कि गोरखपुर गांव में एक घर में संदिग्ध गतिविधियां चल रही हैं। तुरंत टीम रवाना हुई, साथ थे स्वान यूनिट के सितारे - जैक और रैम्बो। जैसे ही टीम ने घर के भीतर तलाशी शुरू की, जैक ने अपनी तीव्र सूंघने की क्षमता से कुछ गड़बड़ी महसूस की।

Advertisement

उसने लगातार एक दिशा में संकेत दिया, और कुछ ही क्षणों में रैम्बो ने भी उसी ओर इशारा कर दिया। दोनों स्वानों के लगातार संकेतों पर पुलिस ने उस हिस्से की बारीकी से जांच की। नतीजा - दीवारों के पीछे छिपा एक गुप्त कक्ष सामने आ गया। जब कमांडो दस्ते ने दरवाज़ा तोड़ा, तो वहां बरामद हुए चार अवैध हथियार, 14 जिंदा कारतूस और 20 लीटर लाहन। अपराधियों की यह गुप्त तिजोरी अब कानून के हवाले थी, और ऑपरेशन जीवन ज्योति का सबसे बड़ा रहस्य उजागर हो चुका था।

Advertisement

ये हमारी आंख और नाक हैं : डीजीपी

हरियाणा पुलिस महानिदेशक ओपी सिंह ने जैक और रैम्बो की बहादुरी की सराहना करते हुए कहा कि ये स्वान अब सिर्फ़ टीम का हिस्सा नहीं, बल्कि हमारे अग्रिम योद्धा हैं। ये हमारी आंख, हमारी नाक और हमारे सबसे भरोसेमंद साथी हैं। अपराध के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति में इनकी भूमिका अमूल्य है। उन्होंने कहा कि हरियाणा पुलिस की स्वान यूनिट सिर्फ जांच का औज़ार नहीं, बल्कि प्रतिबद्धता और निष्ठा का जीता-जागता उदाहरण है। जैक और रैम्बो ने यह साबित कर दिया कि पुलिस बल के ये चार-पैर वाले प्रहरी न केवल अपराध की गंध सूंघते हैं, बल्कि न्याय की राह भी सूंघ निकालते हैं।

Advertisement
×