मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fatehabad News: फतेहाबाद पुलिस ने पांच नशा तस्करों की करोड़ों की संपत्ति जब्त की

Fatehabad News: अब सिर्फ जेल नहीं, अवैध कमाई पर भी पड़ेगा ताला। इसी संदेश के साथ जिला पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पांच कुख्यात तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पूरी कर दी है।...
एसपी सिद्धांत जैन की फाइल फोटो। हप्र
Advertisement

Fatehabad News: अब सिर्फ जेल नहीं, अवैध कमाई पर भी पड़ेगा ताला। इसी संदेश के साथ जिला पुलिस ने नशे के कारोबार में लिप्त पांच कुख्यात तस्करों की करोड़ों रुपये की संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई पूरी कर दी है। ये कार्रवाई जिला स्तरीय नशा विरोधी मुहिम का बड़ा हिस्सा है।

एसपी सिद्धांत जैन ने बताया कि इन तस्करों की संपत्तियां NDPS एक्ट की धारा 68(F) के तहत अटैच की गई हैं, और पूरी रिपोर्ट सक्षम प्राधिकारी को सौंप दी गई है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों को साफ संदेश है कि अब नशे का धंधा करने पर न कानूनी राहत मिलेगी और न ही अवैध धंधे से की गई कमाई बचेगी

Advertisement

उन्होंने बताया कि विनोद कुमार पुत्र मन्दरूप उर्फ मनरूप, निवासी खाबड़ा कलां, भट्टू कलां के ट्रैक्टर, कार, मोटरसाइकिल, स्कूटी, बोलेरो पिकअप, ज्वेलरी, नगदी सहित करीब 41लाख 32 हजार की संपति, पंजाब के बदलपुर जिला पटियाला के महंगा सिंह पुत्र राज सिंह का करीब 16लाख का रिहायशी मकान,प्रीतम सिंह, निवासी लोहा खेड़ा की 30लाख की क्रेटा कार व मकान,बब्लू पुत्र गुरमुख, निवासी गुरुनानकपुरा, फतेहाबाद की लगभग 28लाख की स्कॉर्पियो, मारुति विटारा कार व ट्रैक्टर इसके अलावा टोहाना के गांव नन्हेड़ी की महिला तस्कर नछत्तरो पत्नी रोशन लाल की करीब 25लाख का मकान व कार को अटैच किया गया है।

एसपी सिद्धांत जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि सिर्फ गिरफ्तारी से काम नहीं चलेगा। नशा बेचने वालों की अवैध संपत्तियों पर सीधा प्रहार होगा। जब तक इनकी कमाई के स्रोत नहीं तोड़े जाएंगे, तब तक नशे का नेटवर्क खत्म नहीं होगा। उन्होंने कहा कि नशा तस्करों की एक और सूची तैयार है , जिनकी प्रॉपर्टी अटैच करने की कारवाई चल रही है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad news