Fatehabad News: मामूली कहासुनी में की लाठी से वार कर बड़े भाई की हत्या, आरोपी काबू
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 3 जुलाई Fatehabad News: जिले के भूना के गांव नहला में मामूली कहासुनी के बाद बड़ी वारदात हो गई। छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही...
Advertisement
मदन लाल गर्ग/हप्र, फतेहाबाद, 3 जुलाई
Fatehabad News: जिले के भूना के गांव नहला में मामूली कहासुनी के बाद बड़ी वारदात हो गई। छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर में लाठी मारकर हत्या कर दी, जिससे मौके पर ही 65 वर्षीय रघुवीर सिंह की मौत हो गई।
Advertisement
बताया गया है कि बुधवार सुबह गांव नहला में दो भाइयों रघुबीर सिंह व सतबीर सिंह में पारिवारिक विवाद हो गया। जिस पर छोटे भाई सतबीर सिंह ने कथित रूप से बड़े भाई रघुबीर सिंह के सिर में लाठी मार दी, जिससे मौके पर ही रघुबीर सिंह की मौत हो गई।
सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची तथा रघुबीर सिंह को हिरासत में ले लिया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया। भूना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।
Advertisement