मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fatehabad News: भूना में आफत की बारिश से गलियों में जलभराव, घरों में घुसा पानी

Fatehabad News: लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में मौजूद रहें और कोई भी अधिकारी बिना...
जलजमाव के बीच गुजरते लोग। हप्र
Advertisement

Fatehabad News: लगातार हो रही बारिश के बीच जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। उपायुक्त मनदीप कौर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि वे फील्ड में मौजूद रहें और कोई भी अधिकारी बिना अनुमति स्टेशन न छोड़े।

उपायुक्त ने पब्लिक हेल्थ, सिंचाई, पंचायती राज और स्थानीय निकाय विभाग को विशेष निगरानी रखने और जलभराव की स्थिति से बचाव के लिए समयबद्ध पानी निकासी सुनिश्चित करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बारिश के अलर्ट के मद्देनजर सभी विभाग अपनी तैयारियों को पूरा रखें ताकि बारिश के दौरान जलभराव की समस्या न हो।

Advertisement

पहली बार जिला नगर आयुक्त संजय बिश्नोई और एसडीएम राजेश कुमार सड़कों पर नजर आए।उन्होंने भारी बरसात को देखते हुए भूना की नेहरू पार्क, संचला रोड, हिसार रोड, एसटीपी पॉइंट, उकलाना रोड और मैन बाजार का जायजा लिया।

नगर आयुक्त ने मौके पर आमजन से विचार-विमर्श किया और बताया कि इस समय शहर के विभिन्न स्थानों पर पानी की निकासी सही ढंग से की जा रही है। निरीक्षण के दौरान डीएमवी सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पर भी गए और लोगों से बातचीत की। उन्होंने नागरिकों को आश्वस्त किया कि किसी भी प्रकार की जल भराव की समस्या नहीं आने देंगे।

इधर, एसडीएम रतिया, फतेहाबाद और टोहाना व डीएमसी टीमें भी अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार मौजूद रहकर जलभराव से निपटने के लिए हर संभव प्रबंध कर रही हैं। टोहाना के एसडीएम आकाश शर्मा और रतिया के एसडीएम सुरेश कुमार ने भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर बारिश के कारण जलभराव की स्थिति का जायजा लिया और अधिकारियों से जल्द पानी निकासी के इंतज़ाम करने और निगरानी बढ़ाने के आदेश दिए है।

उपायुक्त मनदीप कौर ने नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएँ नहीं, जिला प्रशासन पूरी तरह तैयार है और हालात पर लगातार नजर रखे हुए है।

Advertisement
Tags :
Fatehabad news
Show comments