Fatehabad News: नाकाबंदी करके नशा तस्कर दबोचा, एक किलो हेरोइन बरामद
Fatehabad News: फतेहाबाद जिले में चलाए जा रहे नशा मुक्त अभियान के तहत सीआईए स्टाफ ने नशे की बड़ी खेप बरामद की है। पुलिस टीम ने लगभग 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सीआईए रतिया प्रभारी उप निरीक्षक बेदपाल के नेतृत्व में हैपुलिस टीम गांव बडोपल क्षेत्र में गश्त कर रही थी, तभी गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाइकिल पर भारी मात्रा में हेरोइन लेकर पंजाब से रतिया व बडोपल होते हुए गांव पीरावाली में बेचने जा रहा है। आरोपी पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में हेरोइन की सप्लाई करता है।
सूचना के आधार पर पुलिस ने तुरंत धांगड़ पुल पर नाकाबंदी की और आने-जाने वाले वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ समय बाद आरोपी अपनी मोटरसाइकिल पर रतिया की ओर से आता दिखाई दिया। पुलिस को देखकर आरोपी ने बाइक मोड़ने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे सरकारी वाहन से रास्ता रोककर काबू कर लिया।
उसकी तलाशी लेने पर आरोपी के पास से करीब 1 किलो 60 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। आरोपी की पहचान हिसार के गांव पीरावली के गुरमीत सिंह उर्फ गुग्गी के रूप में की गई है।इसके बाद आरोपी के खिलाफ थाना सदर फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग दर्ज किया गया है।
एसपी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पहले ही विभिन्न क्षेत्रों में दस मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी से मिली जानकारी के आधार पर पंजाब में छापामारी कर रही है। जिस जगह से आरोपी हेरोइन खरीदकर लाया था। इस मौके पर नवनियुक्त एएसपी दिव्यांशी सिंगला भी मौजूद थी।