मुख्य समाचारदेशविदेशहरियाणाचंडीगढ़पंजाबहिमाचलबिज़नेसखेलगुरुग्रामकरनालडोंट मिसएक्सप्लेनेरट्रेंडिंगलाइफस्टाइल

Fatehabad News: साइबर पुलिस ने ठगी के आरोपी को यूपी से किया गिरफ्तार

फतेहाबाद, 10 मई (हप्र) Fatehabad News: साइबर फतेहाबाद पुलिस ने भूना के एक दुकानदार से 1 लाख 5 हजार की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रणजीत कुमार पुत्र अरविंद...
पुलिस गिरफ्त में आरोपी। हप्र
Advertisement

फतेहाबाद, 10 मई (हप्र)

Fatehabad News: साइबर फतेहाबाद पुलिस ने भूना के एक दुकानदार से 1 लाख 5 हजार की ठगी करने के मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रणजीत कुमार पुत्र अरविंद निवासी अतरौली जिला कन्नौज, यूपी के रूप में हुई है। आरोपी को अदालत में पेश कर 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

साइबर थाना फतेहाबाद प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश ने बताया कि इस बारे पुलिस ने 27 अप्रैल को भूना निवासी लीला कृष्ण की शिकायत पर केस दर्ज किया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसकी भूना में गेहूं-चना पीसने के लिए जय बाबा राणाधीर एग्रो नाम से 5 चक्कियां हैं। उसने जीरा व धनिया की पिसाई करनी थी।

जीरा व धनिया खरीदने के लिए उसने 7 अप्रैल को इंडिया मार्ट ऐप पर ट्रेंडिंग कम्पनी सर्च की तो उसका सम्पर्क जैन ट्रेडिंग कम्पनी से हुआ। उन्होंने उसे सामान के बिल की कॉपी व अपना आधार कार्ड व्हाट्सएप पर भेजा, जिसको उसने वेरीफाई किया। इसके बाद उसने जीरा व धनिया खरीदने के लिए उक्त फर्म के अकाउंट में 1 लाख 5 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए।

इस पर उससे कहा गया कि वह कल उसका सामान भेज देंगे। इसके बाद से उनका फोन नंबर बंद आ रहा है। कई दिन बीतने के बाद भी जब उसे जीरा व धनिया नहीं मिला तो उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का पता चला और उसने इस बारे ऑनलाइन शिकायत दर्ज करवाई। इस मामले में साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने धोखाधड़ी बारे केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

Advertisement
Show comments