Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

Fatehabad News : समझौता सिरे न चढ़ने पर सरपंच प्रतिनिधि व साथियों के खिलाफ केस दर्ज, पढ़ें क्या है पूरा मामला

एसपी ने किया था तीन पुलिस कर्मियों को लाइन हाजिर व विभागीय जांच
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

मदन लाल गर्ग/ हप्र

फतेहाबाद, 31मार्च (हप्र)।

Advertisement

गत 18 मार्च को चालान करने को लेकर हुई सरपंच प्रतिनिधि व उसके साथियों की मारपीट के मामले में पुलिस ने उन्हीं के खिलाफ 12 दिन बाद केस दर्ज कर दिया। इस मामले में लाइन हाजिर किए गए दोनों हवलदारों के खिलाफ विभागीय जांच जारी है।

हुड्डा चौकी में कार्यरत महिला सिपाही सरोज की शिकायत पर शहर थाना में सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी, पंच राजिंद्र, लवप्रीत सिंह व बलविंदर के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा डालने, अभद्र व्यवहार, धक्का-मुक्की करने सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है। महिला सिपाही सरोज ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि जब वह अन्य पुलिस कर्मियों के साथ भूना बायपास पुल के नीचे गाड़ियों को जांच रही थी तो एक गाड़ी रुकवाने पर स्वयं को गांव भिरड़ाना का सरपंच जस्सी तैश में आ गया।

सड़क के बीचों बीच खड़ा होकर बाकी गाड़ियों को रुकवा कर उनका चालान करने के लिए कहना लगा। जस्सी ने सीट बेल्ट नहीं लगा रखी थी। उसने बदतमीजी की और जब हुड्डा चौकी से चौकी प्रभारी सहित बाकी पुलिस कर्मियों के साथ हुड्डा चौकी में चला गया। वहां जाकर जस्सी ने अपने बाकी साथियों को बुला लिया तथा भीड़ का फायदा उठाकर अपने साथियों सहित खिसक गया।

पुलिसकर्मी ने धक्का-मुक्की में उसे व एस पी ओ कुलबीर को गुम चोटे लगने की एम अल आर का भी जिक्र किया है। बता दें कि 18 मार्च को गाड़ी के चालान को लेकर हुए विवाद के बाद भिरड़ाना के सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी, पंच राजिंद्र, लवप्रीत सिंह व बलविंद्र ने हुड्डा चौकी में उनके साथ अमानवीय तरीके से मारपीट का आरोप लगाया था। 19 मार्च को कई सरपंचों व सैकड़ों ग्रामीणों सहित लघु सचिवालय का घेराव किया था। इस पर एसपी आस्था मोदी ने एक होम गार्ड परमीत सहित दो हवलदार मनदीप व रविंद्र को लाइन हाजिर करके विभागीय जांच के आदेश दिए थे। इसके बाद ग्रामीणों ने धरना समाप्त कर दिया था।

चारों के खिलाफ मामला दर्ज

20 मार्च से ही सरपंच प्रतिनिधि जसविंदर जस्सी, उसके साथियों तथा पुलिस के बीच समझौते के लिए कई बार बैठकें हो चुकी थीं। इसमें सरपंच पुलिसकर्मियों को निलंबित करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करने पर अड़े हुए थे। अब इस मामले में समझौता न होने पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

Advertisement
×